नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में रेप के आरोपी का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें आरोपी जेल में खुश नजर आ रहा है. यह वीडियो इतना वायरल हुआ कि रेप पीड़िता के पास भी पहुंच गया, जिससे रेप पीड़िता की दहशत बढ़ गई है. शुरू में कहा गया कि वीडियो डासना जेल के भीतर का है. हालांकि, डासना जेल परिसर ने पुष्टि की है कि यह जेल परिसर का नहीं, बल्कि वीडियो कचहरी के लॉकअप का है.
मामला गाजियाबाद में कवि नगर थाना क्षेत्र के कचहरी परिसर का है. वीडियो में एक व्यक्ति दिखाई दे रहा है, जो काफी खुश है. उसके पीछे काफी लोग बैठे हैं. दरअसल, इस व्यक्ति का नाम विशु तोमर है, जो गाजियाबाद का हिस्ट्रीशीटर है. उस पर रेप का आरोप है और पिछले काफी समय से जेल में बंद है. पेशी के लिए उसे गाजियाबाद कचहरी लाया जाता है. उससे पहले उसे यहां की लॉकअप में रखा जाता है.
कचहरी परिसर के लॉकअप में किसी भी तरह से मोबाइल पहुंचना मुमकिन नहीं है, लेकिन यहां तक मोबाइल पहुंचा और आरोपी ने अपना वीडियो बनाकर अपने दोस्त को भेज दिया. बाद में वायरल हो गया. वीडियो रेप पीड़िता तक भी पहुंच गया, जिसके बाद वह काफी ज्यादा डरी हुई है. मामले में शुरू में कहा गया कि वीडियो डासना जेल का है, लेकिन डासना जेल के अधिकारियों ने गाजियाबाद एसएसपी को चिट्ठी लिखकर मामले की सफाई दी कि यह वीडियो कचहरी परिसर का है. आरोपी विशु तोमर मोदीनगर का है और एक छात्रा ने उस पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था, जिसके बाद मोदीनगर में एफआईआर दर्ज हुई थी और वह जेल चला गया था.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में मासूम के साथ डिजिटल रेप करने वाला पड़ोसी गिरफ्तार
इससे पहले भी आरोपी का वीडियो वायरल हो चुका है. आरोपी ने पूर्व में पुलिस को भी धमकी दी थी कि अगर पुलिस ने उसके घर पर जाकर उसकी तलाश करने की कोशिश की तो वह लाशों के ढेर बिछा देगा. उसने एके-47 से गोलियां चलाने की और पुलिस अधिकारी को मारने की धमकी दी थी. हालांकि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप