नई दिल्ली/गाजियाबादः गाजियाबाद के एक पॉश सोसाइटी में पत्नी के साथ जा रहे एक प्रोफेसर को पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार गाड़ी ने टक्कर मार दी. घटना के बाद प्रोफेसर की हालत गंभीर है. घटना बीते चार दिसंबर की है, लेकिन इसका सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है. वीडियो में गाड़ी की रफ्तार और प्रोफेसर को टक्कर मारते हुए देखा जा सकता है. मौके पर ही गाड़ी चला रहे आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया. (Video of professor being hit by car in Ghaziabad goes viral)
सीसीटीवी फुटेज गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक सोसायटी का है. वीडियो में दिखाई देता है कि कुछ लोग टहल रहे हैं. इसमें प्रोफेसर पंकज गोयल भी हैं, जो अपनी पत्नी के साथ खेल रहे होते हैं. इसी दौरान ब्लाइंड रफ्तार में एक गाड़ी आती है और जोरदार टक्कर प्रोफेसर को मारती है. गाड़ी की रफ्तार इतनी ज्यादा है कि गाड़ी में काफी दूर जाकर ब्रेक लग पाता है. जाहिर है सोसायटी के भीतर रैश ड्राइविंग करने की वजह से ड्राइवर का नियंत्रण गाड़ी पर नहीं हो पाया और प्रोफेसर की जान पर बन आई. हालांकि, प्रोफेसर की हालत गंभीर है और उन्हें अस्पताल मैं एडमिट कराया गया है.
ये भी पढ़ेंः न्यू अशोक नगरः कोंडली बाजार की दुकान में चोरों ने किया हाथ साफ, वारदात CCTV में कैद
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. तेज रफ्तार का कहर इस मामले में देखने को मिला है. आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. घटनास्थल की तस्वीरें भी सामने आई है, जिसमें चार से ज्यादा दो पहिया वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त दिखाई दे रहे हैं. गाड़ी का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है. जानकारी यह भी सामने आई है कि ड्राइवर पहले रैश अंदाज में ड्राइविंग कर चुका है.