नई दिल्ली/गाजियाबादः ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. दो युवतियों के डांस का एक वीडियो वायरल हुआ था, जो एलिवेटेड रोड के किनारे अपनी गाड़ी खड़ी करके डांस कर रही थी. ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की. जांच में एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों युवतियों में से एक युवती किसी युवक के साथ भी एलिवेटेड रोड के बीचो-बीच गाड़ी खड़ी करके डांस करती हुई दिखाई दे रही थी. इस डांस के दौरान राष्ट्रीय लोक दल से संबंधित एक सॉन्ग चल रहा था. पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए गाड़ी के बारे में जानकारी की और गाड़ी को सीज कर दिया. युवक की गिरफ्तारी भी कर ली गई है. इसके अलावा मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. (girls dancing on side of elevated road)
इस मामले में थाना कौशांबी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया. पुलिस ने सोशल मीडिया पर ही जवाब देते हुए बताया है कि वीडियो में दिखाई दे रहा था कि एक युवक और दो युवती अपनी कार से एलिवेटेड रोड पर सार्वजनिक मार्ग को अवरुद्ध करके डांस कर रहे थे, जिसका संज्ञान लिया गया और कौशांबी थाने में अभियोग पंजीकृत किया गया. थाना कौशांबी पुलिस द्वारा युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने युवक का सलाखों के पीछे का फोटो भी पोस्ट किया है.
वहीं गाड़ी का फोटो भी पोस्ट किया गया है. दिल्ली नंबर की यह गाड़ी है, जिसे एलिवेटेड रोड पर खड़े करके दोनों युवतियों ने डांस किया था. लेकिन जो दूसरा वीडियो सामने आया है, उसमें एक युवती और युवक को डांस करते हुए देखा जा सकता था.
ये भी पढ़ेंः गाजियाबाद में एलिवेटेड रोड के किनारे युवतियों ने किया डांस, वीडियो वायरल
दूसरे वीडियो में युवक और युवती डांस कर रहे थे. यह डांस राष्ट्रीय लोक दल पार्टी के सॉन्ग पर हो रहा था. इसमें साफ तौर पर देखा जा सकता था कि एलिवेटेड रोड के बीच में गाड़ी खड़ी करके डांस किया गया था. शुरू में माना जा रहा था कि किसी का बर्थडे मनाने के लिए ऐसा किया गया था, लेकिन जानकारी यह है कि यह डांस उपचुनाव में राष्ट्रीय लोक दल के एक कैंडिडेट के जीतने पर किया गया है. वह कैंडिडेट मदन भैया हैं जो भले ही तालुकात गाजियाबाद से रखते हैं लेकिन उनकी जीत खतौली उपचुनाव में हुई थी. जाहिर है यह मामला बेहद गंभीर है क्योंकि इससे पहले भी एलिवेटेड रोड पर इस तरह की हरकतों की वजह से हादसे सामने आ चुके हैं. आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन दोनों युवतियों को नहीं गिरफ्तार किया गया है.