नई दिल्ली/नोएडाः नोएडा में गाड़ियों से स्टंट करना एक स्टेटस बनता जा रहा है. नोएडा के थाना सेक्टर 126 क्षेत्र में दो फॉर्च्यूनर गाड़ियों से युवक स्टंट करते हुए देखे गए. इसका लोगों ने वीडियो बनाया और फिर सोशल मीडिया पर उसे वायरल कर दिया. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के साथ ही पुलिस विभाग हरकत में आया और स्टंट करने वाले युवकों की तलाश शुरू कर दी. फिलहाल पुलिस के हाथ अभी स्टंट करने वाले युवक और गाड़ी दोनों ही नहीं लगी है. पुलिस का कहना है कि टीम बनाकर गाड़ी की तलाश की जा रही है. जल्द ही स्टंट करने वालों को पकड़ा जाएगा और उनके खिलाफ उचित वैधानिक कार्यवाही की जाएगी. (Video of stunt in Fortuner car in Noida goes viral)
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से दो फॉर्च्यूनर को तेज गति से दौड़ाते हुए लाया जा रहा है और फिर उससे स्टेंट किया जा रहा है. खतरनाक तरीके से इन स्टंट किए जाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. ना कानून का खौफ, ना पुलिस प्रशासन का डर स्टंटबाज फेमस होने के लिए न सिर्फ अपनी जान खतरे में डाल रहे हैं, बल्कि सड़क पर चल रहे दूसरे लोगों की जान को भी खतरा पैदा कर रहे हैं. नोएडा में स्टंटबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें दो फॉर्च्यूनर कार से स्टंट करते हुए एमिटी यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट को देखा जा सकता है. एक युवक वीडियो बनाता दिखाई दे रहा है. वायरल वीडियो थाना सेक्टर 126 का बताया जा रहा है.
एसीपी 1 नोएडा रजनीश वर्मा ने बताया कि थाना 126 पुलिस की दो टीमें बनाई गई हैं, जो गाड़ियों और उसको चलाने वालों की तलाश में जुटी हुई है. जिस स्थान पर स्टंट किया जा रहा है, उसके आसपास के इलाके के कैमरे चेक किए जा रहे हैं. गाड़ी नंबर स्पष्ट होने के साथ ही स्टंट करने वालों के खिलाफ उचित वैधानिक कार्यवाही की जाएगी.