नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में रईसजादे अपने हुड़दंगई से बाज नहीं आ रहे हैं. आए दिन रील्स बनाने के चक्कर में ये लोग पुलिस की कार्रवाई का सामना करते हैं. नियम और कानून की धज्जियां उड़ाने वाले ये युवक अपनी हरकतों को लेकर सुधर नहीं रहे हैं. हाल में ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ युवक विजयनगर इलाके के प्रताप विहार चौकी क्षेत्र के डबल टंकी वाले रोड पर डांसिंग कार में तेज गाना बजाकर नाचते हुए दिख रहे हैं. वीडियो इंटरनेट पर खूब सनसनी मचा रहा है. 34 सेकंड की इस वीडियो में कई सारे युवक गाड़ी के आगे गाने की तेज आवाज पर नाचते हुए दिख रहे हैं. सड़क पर खड़ी इस कार में तेज-तेज आवाज में गाना बज रहा है.
वहीं वीडियो वायरल होने के बाद पुसिल हरकत में आई और वीडियों में दिख रहे सभी आरोपियों की पहचान में जुट गई है. सोशल मीडिया पर गाजियाबाद पुलिस ने जानकारी दी है कि मामले की जांच के लिए संबंधित थाना प्रभारी को निर्देशित कर दिया गया है.
आपको बता दें कि ये मामला कोई नया नहीं है. इससे पहले भी एक बारात में कार को डांसिंग कार बना दिया गया और जमकर तेज आवाज में म्यूजिक बजाया गया था. म्यूजिक की आवाज में गाड़ी को डांस करवाते हुए युवकों का वीडियो वायरल हुआ. यही नहीं बारात में आई अन्य गाड़ी पर भी स्टंट किया गया. पुलिस ने वीडियो वायरल होते ही मुकदमा दर्ज किया और गाड़ी को पकड़कर एमवी एक्ट की सुसंगत धाराओं में सीज कर दिया गया था. आरोपी युवकों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई थी.
यह भी पढ़ें-गाजियाबाद बारात में आई गाड़ी को बनाया गया डांसिंग कार, पुलिस ने गाड़ी सीज की
यह भी पढ़ें-गाजियाबाद की सड़क पर दौड़ रही थी डासिंग कार, पुलिस ने काट दिया 41500 का चालान