गाजियाबाद: मोबाइल के लालच में लुटेरों ने इंजीनियरिंग की छात्रा की जिंदगी छीन ली. 27 अक्टूबर को कीर्ति सिंह नाम की जिस इंजीनियरिंग की छात्रा के साथ मोबाइल स्नैचिंग हुई थी, उसकी अस्पताल में मौत हो गई है. दरअसल, छात्रा से मोबाइल छीनने के दौरान बदमाशों ने उसे चलते ऑटो से सड़क पर गिरा दिया. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गई थी. रविवार देर रात इलाज के दौरान छात्रा की मौत हो गई.
इस मामले में एक आरोपी बॉबिल उर्फ बलवीर को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है. मुठभेड़ के दौरान बलवीर के पैर में गोली लगी, इसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया, वहीं दूसरा आरोपी जितेंद्र उर्फ जीतू फरार है. घटना के बाद मसूरी थाना रविंद्र चंद्र पंत को सस्पेंड करने के साथ ही अब तक थाने से तैनात 3 इंस्पेक्टर हटाए जा चुके हैं.
ये है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार गाजियाबाद के एबीईएस इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक प्रथम वर्ष की छात्रा कीर्ति के साथ घटना 27 अक्टूबर की शाम करीब साढ़े चार बजे हुई थी. वह अपनी सहेली दीक्षा के साथ घर जा रही थी. तभी पीछा करते आ रहे बाइक सवार दो बदमाशों ने उससे मोबाइल फोन छीनने की कोशिश की. उसने विरोध किया तो उसका हाथ पकड़कर बाहर की ओर खींच दिया.
इस घटना में वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई. बदमाश मोबाइल लूटकर भाग गए. उसकी सहेली और ऑटो चालक ने कीर्ति को अस्पताल में भर्ती कराया. उसे पहले पिलखुवा के मेडिकल कॉलेज लाया गया. वहां से उसे गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल भेज दिया गया. जहां इलाज के दौरान उसने रविवार की शाम दम तोड़ दिया.