नई दिल्ली/नोएडा: दिन में रेकी करने के बाद रात में सुनसान जगहों और खाली प्लॉट में खड़े ट्रैक्टर और ट्राली की चोरी करने वाले अंतरराज्यीय उल्लू गिरोह के एक वांछित बदमाश को सेक्टर-24 पुलिस ने सोमवार को मोरना बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया है. बदमाश की पहचान मेरठ के जानी निवासी संसार सिद्दकी उर्फ प्रधान के रूप में हुई है.
आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने चार ट्रैक्टर टायर, एक बंफर, हिच, बोनट की दो साइड शो, दो ट्रॉली, ट्रैक्टर का बोनट, ट्रैक्टर लोडर, ऑयल टंकी और चाकू समेत अन्य सामान बरामद किया है. संसार के कई साथियों को पुलिस ने बीते दिनों अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया था. पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह अपने साथी दिलशान, अनीस, शहजाद और सलमान के साथ मिलकर दिन में सुनसान जगहों पर खड़े ट्रैक्टर की रेकी करता था.
ये भी पढ़ें : नोएडा: पार्ट टाइम नौकरी कर पैसे कमाने का झांसा देकर शख्स से सात लाख ठगे
रात में ट्रैक्टर और ट्रॉली चुराने के बाद आरोपी वाहन को अपने साथी वरुण और भूपेंद्र को बेचने के लिए सौंप देते थे. दोनों पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सुदूर गांवों के किसानों को बेहद कम दाम में ट्रैक्टर और ट्रॉली बेच देते थे और जो पैसे मिलते थे, उसे गिरोह के सदस्य आपस में बांट लेते थे.
थाना प्रभारी सेक्टर 24 ने बताया कि संसार के खिलाफ दिल्ली, मेरठ और नोएडा समेत अन्य जगहों पर दस मुकदमे विभिन्न धाराओं में दर्ज हैं. चोरी के वाहन खरीदने वाले लोगों की भी पुलिस पहचान कर रही है. बीते दिनों पुलिस के हत्थे चढ़े उल्लू गिरोह के बदमाशों की निशानदेही पर आठ ट्रैक्टर बरामद हुए थे. दिन की जगह रात में वारदात करने के कारण सरगना ने गिरोह का नाम ही उल्लू रख दिया है.
ये भी पढ़ें :दिल्ली के मोहन गार्डन में बेखौफ बदमाशों ने घर पर किया हमला, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई तस्वीर