नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार थाना पुलिस की टीम ने इलाके में वाहन चोरी और स्नेचिंग के मामले में सक्रिय एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. मुल्ला कॉलोनी से गिरफ्तार बदमाश के पास से अलग-अलग इलाके चुराई गई दो स्कूटी और छिना गया एक मोबाइल बरामद हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार बीते सोमवार को निर्माण विहार इलाके के v3s मॉल के पार्किंग से एक स्कूटी चोरी की शिकायत दर्ज हुई थी. इस मामले की जांच शुरू की गई. सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की गई और उसे प्रीत विहार इलाके से गिरफ्तार कर लिया.
पूर्वी दिल्ली की डीसीपी अमृता गुगलोट ने बताया कि 13 सितंबर को न्यू कुंडली में रहने वाले युवक ने मोबाइल स्नेचिंग की शिकायत गाजीपुर थाने में दर्ज कराई थी. पीड़ित सूरज की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया और मामले की जांच शुरू की गई. जांच के दौरान घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया, जिसके आधार पर आरोपी की पहचान मोहम्मद आसिफ और यूनुस के तौर पर हुई .
मंगलवार रात गुप्त सूचना के आधार पर मोहम्मद आसिफ को मुल्ला कॉलोनी से गिरफ्तार कर लिया गया. उसके पास से छीना गया मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल बरामद की गई. फिलहाल पुलिस मोहम्मद आसिफ के साथी यूनुस की तलाश में जुट गई है. आरोपी ने पूछताछ में यह खुलासा किया कि वह इलाके में चोरी और स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देता है उसकी गिरफ्तारी से पांच मामलों का खुलासा हुआ है.
ये भी पढ़ें :दिल्ली पुलिस ने दो वांटेड आरोपियों को किया गिरफ्तार, चोरी की बाइक कराते थें मुहैया