नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के न्यू कोंडली इलाके में शुक्रवार रात जमकर बवाल हुआ. दरअसल, यह बवाल एक शिव मंदिर के मरम्मत कार्य को लेकर हुआ था. सैकड़ों की संख्या में लोगों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहां मौजूद लोगों ने कई घंटों तक सड़क जाम रखा. इसके बाद प्रशासन ने आकर लोगों को समझाया बुझाया, तब जाकर मामला शांत हुआ.
शिव मंदिर में मरम्मत कार्य के दौरान विवाद तब शुरू हआ, जब पुलिस ने मंदिर में लेंटर डालने पर रोक लगा दी. इस बात से नाराज लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. इसके बाद लोग सड़क जाम कर नारेबाजी करने लगे. विरोध प्रदर्शन में भारतीय जनता पार्टी के नेता कार्यकर्ताओं के साथ कई हिंदू संगठन के कार्यकर्ता भी शामिल हो गए. हंगामा बढ़ता देख भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची. मौके पर जिले के अधिकारी भी पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया.
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस हंगामे के बीच मंदिर के अंदर लेंटर डालने का काम पूरा कर लिया गया. स्थानीय पार्षद मुनेश डेढ़ा ने बताया कि न्यू कोंडली शिव मंदिर काफी पुराना मंदिर है, जिसके मरम्मत पर रोक लगी हुई है. मंदिर का छत पुराना और जर्जर होने से बारिश का पानी मंदिर के अंदर टपकता था, जिसके लिए शुक्रवार को इसकी छत के रिपेयर का काम किया जा रहा था. किसी ने इसकी जानकारी पुलिस को दे दी और पुलिस के वहां पहुंच कर रोक लगाने लगी. इससे स्थानीय श्रद्धालु नाराज हो गए और जमकर बवाल किया.
- ये भी पढ़ें: Enchroachment in Delhi: दिल्ली की दो बड़ी मस्जिदों को रेलवे ने 15 दिन के अंदर हटाने का दिया नोटिस
- ये भी पढ़ें: Delhi Politics: सौरभ भारद्वाज ने LG को लिखा पत्र, कहा- कृपया हनुमान मंदिर को तोड़ने का आदेश वापस लें
- ये भी पढ़ेंः शाहपुर जाट का शॉपिंग कॉम्प्लेक्स जल्द होगा अतिक्रमण से मुक्त, डीडीए करवा रहा जांच