ETV Bharat / state

Two Womens Died: नोएडा में अलग अलग मामलों में दो युवतियों की मौत, परिजनों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप - ससुराल पक्ष द्वारा हत्या

नोएडा में अलग अलग मामलों में दो युवतियों की मौत हो गई है. दोनों ही मामलों में परिजनों का कहना है कि उनकी बेटियों की दहेज न मिलने पर ससुराल पक्ष द्वारा हत्या कर दी गई है.

Two womens died in separate cases in Noida
Two womens died in separate cases in Noida
author img

By

Published : Jun 3, 2023, 10:48 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में दो युवतियों की मौत का मामला का मामला सामने आया है, जिसमें कहा जा रहा है कि घरवालों द्वारा दहेज की मांग न पूरा कर पाने पर अलग-अलग घटनाओं में दो बेटियां दहेज हत्या की भेंट चढ़ गईं. दोनों मामलों में पीड़िक परिवार द्वारा पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया गया है, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

पहले मामले में पुलिस की मीडिया सेल ने बताया कि अलीगढ़ निवासी रमेश चंद नामक व्यक्ति ने शुक्रवार रात थाना बिसरख में रिपोर्ट दर्ज कराई है. इसमें उसने बताया कि उसकी बेटी प्रभा की शादी थाना बिसरख क्षेत्र के बृजवासी कॉलोनी में रहने वाले राजकुमार के साथ हुई थी. आरोप है कि उसकी बेटी के पति राजकुमार, ससुर राजवीर, जेठ राम, श्याम, ननद पूजा, बेबी, सास रामकली तथा सुमन ने दहेज की मांग पूरा न होने पर प्रभा की गला दबाकर हत्या कर दी. रमेश चंद का आरोप है कि उसकी बेटी के ससुराल वाले शादी के बाद से ही उसे ही दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे.

यह भी पढ़ें-संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाया दहेज हत्या का आरोप

वहीं गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरी की मीडिया सेल की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार, दूसरे मामले में शैतान सिंह की पुत्री तृषा गंगवार की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है. युवती के पिता ने थाना बिसरख में उसके पति अभिनव राठौर, देवर अर्पित, सास अंजू और ससुर अश्वनी राठौर को नामित करते हुए दहेज हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कराया है. आरोप है कि दहेज की मांग न पूरी होने पर बेटी को जहरीला पदार्थ देकर उसकी हत्या कर दी गई.

यह भी पढ़ें-Women Died in Ghaziabad: संदिग्ध हालत में विवाहित महिला की मौत, परिजनों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में दो युवतियों की मौत का मामला का मामला सामने आया है, जिसमें कहा जा रहा है कि घरवालों द्वारा दहेज की मांग न पूरा कर पाने पर अलग-अलग घटनाओं में दो बेटियां दहेज हत्या की भेंट चढ़ गईं. दोनों मामलों में पीड़िक परिवार द्वारा पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया गया है, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

पहले मामले में पुलिस की मीडिया सेल ने बताया कि अलीगढ़ निवासी रमेश चंद नामक व्यक्ति ने शुक्रवार रात थाना बिसरख में रिपोर्ट दर्ज कराई है. इसमें उसने बताया कि उसकी बेटी प्रभा की शादी थाना बिसरख क्षेत्र के बृजवासी कॉलोनी में रहने वाले राजकुमार के साथ हुई थी. आरोप है कि उसकी बेटी के पति राजकुमार, ससुर राजवीर, जेठ राम, श्याम, ननद पूजा, बेबी, सास रामकली तथा सुमन ने दहेज की मांग पूरा न होने पर प्रभा की गला दबाकर हत्या कर दी. रमेश चंद का आरोप है कि उसकी बेटी के ससुराल वाले शादी के बाद से ही उसे ही दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे.

यह भी पढ़ें-संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाया दहेज हत्या का आरोप

वहीं गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरी की मीडिया सेल की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार, दूसरे मामले में शैतान सिंह की पुत्री तृषा गंगवार की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है. युवती के पिता ने थाना बिसरख में उसके पति अभिनव राठौर, देवर अर्पित, सास अंजू और ससुर अश्वनी राठौर को नामित करते हुए दहेज हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कराया है. आरोप है कि दहेज की मांग न पूरी होने पर बेटी को जहरीला पदार्थ देकर उसकी हत्या कर दी गई.

यह भी पढ़ें-Women Died in Ghaziabad: संदिग्ध हालत में विवाहित महिला की मौत, परिजनों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.