ETV Bharat / state

लॉकडाउनः दो महिला निगम पार्षद जरूरतमंदों की कर रहीं हैं मदद - women corporators

दिल्ली में लॉकडाउन को देखते हुए पूर्वी दिल्ली की दो महिला निगम पार्षद जुटी हुई हैं. शाहदरा साउथ जोन की चेयरमैन व कांति नगर वार्ड की निगम कंचन माहेश्वरी और प्रीत विहार की निगम पार्षद बबिता खन्ना लगातार जरूरतमदों की मदद कर रही हैं.

Two women corporators of East Delhi pooer people in lockdown
निगम पार्षद
author img

By

Published : Apr 1, 2020, 3:33 PM IST

नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली की दो महिला निगम पार्षद की तरफ से जरूरतमंदों की लगातार मदद की जा रही है. शाहदरा साउथ जोन की चेयरमैन व कांति नगर वार्ड की निगम कंचन माहेश्वरी के प्रयास से वॉर्ड में रह रहे जरूरतमंदों के बीच राशन पहुंचाया जा रहा है.

जरूरतमंदों की मदद करने उतरीं निगम पार्षद

कंचन माहेश्वरी की तरफ से रोजाना राशन पैकेट वितरित किया जा रहा है. कंचन माहेश्वरी ने कहा कि उनकी कोशिश है कि क्षेत्र में कोई भूखा न रहे. इस उद्देश्य से स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर राशन पैकेट जरूरतमंदो को बांटा जा रहा है.

बबिता खन्ना खिला रहीं खाना

इसके साथ ही प्रीत विहार की निगम पार्षद बबिता खन्ना भी जरूरतमंदों की मदद के लिए सामने आई हैं. बबिता खन्ना खाना बनवा कर इलाके की झुग्गी बस्तियों में रह रहे जरूरतमंदों तक पहुंचा रहीं है. बबिता खन्ना ने कहा कि उनकी कोशिश है कि लॉकडाउन की वजह से कोई भूखा न रहे.

नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली की दो महिला निगम पार्षद की तरफ से जरूरतमंदों की लगातार मदद की जा रही है. शाहदरा साउथ जोन की चेयरमैन व कांति नगर वार्ड की निगम कंचन माहेश्वरी के प्रयास से वॉर्ड में रह रहे जरूरतमंदों के बीच राशन पहुंचाया जा रहा है.

जरूरतमंदों की मदद करने उतरीं निगम पार्षद

कंचन माहेश्वरी की तरफ से रोजाना राशन पैकेट वितरित किया जा रहा है. कंचन माहेश्वरी ने कहा कि उनकी कोशिश है कि क्षेत्र में कोई भूखा न रहे. इस उद्देश्य से स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर राशन पैकेट जरूरतमंदो को बांटा जा रहा है.

बबिता खन्ना खिला रहीं खाना

इसके साथ ही प्रीत विहार की निगम पार्षद बबिता खन्ना भी जरूरतमंदों की मदद के लिए सामने आई हैं. बबिता खन्ना खाना बनवा कर इलाके की झुग्गी बस्तियों में रह रहे जरूरतमंदों तक पहुंचा रहीं है. बबिता खन्ना ने कहा कि उनकी कोशिश है कि लॉकडाउन की वजह से कोई भूखा न रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.