नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के न्यू उस्मानपुर इलाके में शादी समारोह में पैसा लूटने का वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने से नाराज दो किशोरों ने 14 वर्षीय नाबालिग दोस्त पर चाकू से हमला कर दिया. घायल लड़के को शास्त्री पार्क के जग प्रवेश अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसकी पहचान वाहिद अली के रूप में की गई है और वह न्यू उस्मानपुर के पुश्ता नंबर तीन का रहने वाला है.
पीड़ित गुरुवार देर शाम अपने घर के पास की गली में जा रहा था. इसी दौरान उसके दो किशोर दोस्तों ने उसे घेर लिया, जिनमें से एक ने उसके पेट पर चाकू से वार किया, जबकि दूसरे ने गले पर हमला किया. पीड़ित ने पेट पर किए गए हमले से तो अपना बचाव कर लिया, लेकिन गले पर किए गए हमले से वह बच नहीं पाया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही उसके परिजन मौके पर पहुंचे और उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ें-गाजीपुर में हुई कार सवार युवक की हत्या का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, टीम बनाकर गिरफ्तारी में जुटी पुलिस
पीड़ित वाहिद और उसके परिजनों ने बताया कि कुछ दिनों पहले एक शादी में डांस के दौरान पैसे लुटाए जा रहे थे. पैसा उठाते हुए उसने अपने दोस्त का वीडियो बना लिया था, जिसे उसने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया. इसी बात से नाराज दोस्तों ने उसपर हमला कर दिया. परिजनों ने बताया कि पुलिस से मामले की शिकायत की गई है. पुलिस ने भी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि इलाके के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है और आरोपियों की तलाश की जा रही है.
यह भी पढ़ें-सोसायटी में गाड़ी पार्क करने के विवाद में बुजुर्ग को पटका, इलाज के दौरान दम तोड़ा