ETV Bharat / state

नोएडाः चेकिंग अभियान के दौरान दो सब-इंस्पेक्टर ने डिलीवरी ब्वॉय की कर दी पिटाई, वीडियो वायरल - नोएडा में पुलिस की दिखी दबंगई

नोएडा के थाना फेस 3 क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस चौकी पर एक डिलीवरी बॉय के साथ कुछ पुलिसकर्मियों ने मारपीट की. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. जब इस संबंध में पुलिस से जवाब मांगा गया तो उन्होंने बताया कि आरोपी ने पुलिसकर्मियों से बदसलूकी की, इस कारण उसकी पिटाई की गई. आरोपी बिना नंबर प्लेट वाली बाइक चला रहा था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 18, 2023, 8:46 PM IST

पुलिस द्वारा पिटाई का वीडियो वायरल

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में पुलिस की दबंगई एक बार फिर देखने को मिली, जहां इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. मामला नोएडा के थाना फेस थर्ड का है, जहां रूटीन चेकिंग के दौरान बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल पर सवार होकर एक डिलीवरी बॉय जा रहा था, जिसे पुलिस विभाग के दो सब-इंस्पेक्टर द्वारा रोका गया और डिलीवरी बॉय से बात करने के साथ ही उससे मारपीट शुरू कर दी गई.

इस संबंध में पुलिस विभाग का कहना है कि डिलीवरी ब्वॉय द्वारा बदसलूकी और अभद्र व्यवहार किया गया. वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने पूरे मामले का वीडियो बनाया और उसे तेजी से वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग की तरफ से जानकारी दी गई कि बदसलूकी करने वाले युवक की मोटरसाइकिल को सीज कर लिया गया है. वहीं युवक के खिलाफ भी संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

पुलिस का युवक को पीटने का वीडियो वायरलः नोएडा के थाना फेस 3 क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस चौकी क्षेत्र में पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया था, जैसा कि पुलिस विभाग का कहना है कि इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर डिलीवरी ब्वॉय जा रहा था, जिसे पुलिस ने बिना नंबर प्लेट मोटरसाइकिल पर होने के चलते रोका गया और उससे पूछताछ शुरू की गई. इस पर बताया जा रहा है कि डिलीवरी ब्वॉय द्वारा पुलिस विभाग के दो सब इंस्पेक्टर से बदसलूकी की गई, जिस पर सरेआम दोनों पुलिसकर्मियों ने डिलीवरी बॉय की पिटाई कर दी. वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने पूरे प्रकरण का वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग हरकत में आया और डिलीवरी बॉय के खिलाफ कार्यवाही किए जाने के बात कहीं जा रही है.

ये भी पढ़ेंः बालाघाट के लांजी में ट्रेनी एयरक्राफ्ट क्रैश, पायलट और को-पायलट की मौके पर ही मौत

गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरी की मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया कि 17 मार्च 2023 को थाना फेस 3 पुलिस द्वारा नियमित रूप से चेकिंग की जा रही थी, तभी चंद्रकांत नाम के युवक को बिना नंबर प्लेट की मोटर साइकिल के कारण रोका गया, तो चेकिंग कर रहे पुलिस बल से अभद्रता और अशोभनीय व्यवहार करने लगा. जिस पर नियमों के उल्लंघन में मोटरसाइकिल को नियमानुसार सीज किया गया. वहीं युवक चंद्रकांत का धारा 290 आईपीसी के अंतर्गत चालान किया गया.

ये भी पढ़ेंः खालिस्तानी कट्टर नेता अमृतपाल सिंह 6 साथियों समेत गिरफ्तार, पुलिस ने फिल्मी अंदाज में पीछा करके पकड़ा, पंजाब में दो दिन के लिए इंटरनेट बंद

पुलिस द्वारा पिटाई का वीडियो वायरल

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में पुलिस की दबंगई एक बार फिर देखने को मिली, जहां इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. मामला नोएडा के थाना फेस थर्ड का है, जहां रूटीन चेकिंग के दौरान बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल पर सवार होकर एक डिलीवरी बॉय जा रहा था, जिसे पुलिस विभाग के दो सब-इंस्पेक्टर द्वारा रोका गया और डिलीवरी बॉय से बात करने के साथ ही उससे मारपीट शुरू कर दी गई.

इस संबंध में पुलिस विभाग का कहना है कि डिलीवरी ब्वॉय द्वारा बदसलूकी और अभद्र व्यवहार किया गया. वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने पूरे मामले का वीडियो बनाया और उसे तेजी से वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग की तरफ से जानकारी दी गई कि बदसलूकी करने वाले युवक की मोटरसाइकिल को सीज कर लिया गया है. वहीं युवक के खिलाफ भी संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

पुलिस का युवक को पीटने का वीडियो वायरलः नोएडा के थाना फेस 3 क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस चौकी क्षेत्र में पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया था, जैसा कि पुलिस विभाग का कहना है कि इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर डिलीवरी ब्वॉय जा रहा था, जिसे पुलिस ने बिना नंबर प्लेट मोटरसाइकिल पर होने के चलते रोका गया और उससे पूछताछ शुरू की गई. इस पर बताया जा रहा है कि डिलीवरी ब्वॉय द्वारा पुलिस विभाग के दो सब इंस्पेक्टर से बदसलूकी की गई, जिस पर सरेआम दोनों पुलिसकर्मियों ने डिलीवरी बॉय की पिटाई कर दी. वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने पूरे प्रकरण का वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग हरकत में आया और डिलीवरी बॉय के खिलाफ कार्यवाही किए जाने के बात कहीं जा रही है.

ये भी पढ़ेंः बालाघाट के लांजी में ट्रेनी एयरक्राफ्ट क्रैश, पायलट और को-पायलट की मौके पर ही मौत

गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरी की मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया कि 17 मार्च 2023 को थाना फेस 3 पुलिस द्वारा नियमित रूप से चेकिंग की जा रही थी, तभी चंद्रकांत नाम के युवक को बिना नंबर प्लेट की मोटर साइकिल के कारण रोका गया, तो चेकिंग कर रहे पुलिस बल से अभद्रता और अशोभनीय व्यवहार करने लगा. जिस पर नियमों के उल्लंघन में मोटरसाइकिल को नियमानुसार सीज किया गया. वहीं युवक चंद्रकांत का धारा 290 आईपीसी के अंतर्गत चालान किया गया.

ये भी पढ़ेंः खालिस्तानी कट्टर नेता अमृतपाल सिंह 6 साथियों समेत गिरफ्तार, पुलिस ने फिल्मी अंदाज में पीछा करके पकड़ा, पंजाब में दो दिन के लिए इंटरनेट बंद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.