नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में पुलिस की दबंगई एक बार फिर देखने को मिली, जहां इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. मामला नोएडा के थाना फेस थर्ड का है, जहां रूटीन चेकिंग के दौरान बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल पर सवार होकर एक डिलीवरी बॉय जा रहा था, जिसे पुलिस विभाग के दो सब-इंस्पेक्टर द्वारा रोका गया और डिलीवरी बॉय से बात करने के साथ ही उससे मारपीट शुरू कर दी गई.
इस संबंध में पुलिस विभाग का कहना है कि डिलीवरी ब्वॉय द्वारा बदसलूकी और अभद्र व्यवहार किया गया. वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने पूरे मामले का वीडियो बनाया और उसे तेजी से वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग की तरफ से जानकारी दी गई कि बदसलूकी करने वाले युवक की मोटरसाइकिल को सीज कर लिया गया है. वहीं युवक के खिलाफ भी संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.
पुलिस का युवक को पीटने का वीडियो वायरलः नोएडा के थाना फेस 3 क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस चौकी क्षेत्र में पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया था, जैसा कि पुलिस विभाग का कहना है कि इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर डिलीवरी ब्वॉय जा रहा था, जिसे पुलिस ने बिना नंबर प्लेट मोटरसाइकिल पर होने के चलते रोका गया और उससे पूछताछ शुरू की गई. इस पर बताया जा रहा है कि डिलीवरी ब्वॉय द्वारा पुलिस विभाग के दो सब इंस्पेक्टर से बदसलूकी की गई, जिस पर सरेआम दोनों पुलिसकर्मियों ने डिलीवरी बॉय की पिटाई कर दी. वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने पूरे प्रकरण का वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग हरकत में आया और डिलीवरी बॉय के खिलाफ कार्यवाही किए जाने के बात कहीं जा रही है.
ये भी पढ़ेंः बालाघाट के लांजी में ट्रेनी एयरक्राफ्ट क्रैश, पायलट और को-पायलट की मौके पर ही मौत
गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरी की मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया कि 17 मार्च 2023 को थाना फेस 3 पुलिस द्वारा नियमित रूप से चेकिंग की जा रही थी, तभी चंद्रकांत नाम के युवक को बिना नंबर प्लेट की मोटर साइकिल के कारण रोका गया, तो चेकिंग कर रहे पुलिस बल से अभद्रता और अशोभनीय व्यवहार करने लगा. जिस पर नियमों के उल्लंघन में मोटरसाइकिल को नियमानुसार सीज किया गया. वहीं युवक चंद्रकांत का धारा 290 आईपीसी के अंतर्गत चालान किया गया.