ETV Bharat / state

नोएडा: कार्य में लापरवाही बरतने पर दो पुलिसकर्मी निलंबित

नोएडा में पर्थला चौकी प्रभारी और सेक्टर 49 कोतवाली में तैनात कॉन्स्टेबल को कार्य में लापरवाही बरतने पर निलंबित (Two policemen suspended for negligence in duty) कर दिया गया है. दोनों पुलिसकर्मियों पर मंगलवार को यह कार्रवाई की गई.

Two policemen suspended for negligence in duty
Two policemen suspended for negligence in duty
author img

By

Published : Jan 4, 2023, 8:46 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के दो पुलिसकर्मियों को कार्य में लापरवाही बरतने पर सस्पेंड कर दिया (Two policemen suspended for negligence in duty) गया है. इसमें एक चौकी प्रभारी और दूसरा थाने का मुंशी है. चौकी इंचार्ज के संबंध में, उसके द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे के मामले में गलत रिपोर्ट दिए जाने का मामला सामने आया है. वहीं थाने के मुंशी द्वारा फाइनेंसर के साथ मिलकर एक व्यक्ति की गाड़ी उसके घर से जबरन लाकर थाने पर सीज करने की कार्रवाई की गई है. दोनों ही मामलों में संबंधित अधिकारी द्वारा जांच की गई और दोषी पाए जाने पर दोनों पुलिसकर्मियों पर मंगलवार को कार्रवाई की गई.

नोएडा जोन में विवेचना में लापरवाही बरतने के कारण पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने पूर्व सोरखा चौकी प्रभारी और वर्तमान में पर्थला चौकी प्रभारी अरुण कुमार वर्मा को निलंबित कर दिया. डीसीपी हरीश चंदर ने बताया कि कार्य में लापरवाही बरतने के मामले में यह कार्रवाई की गई है. बताया जा रहा है कि चौकी प्रभारी ने सोरखा गांव की जमीन पर अवैध कब्जा करने के एक मामले में लापरवाही बरती थी. वहीं सेक्टर 49 कोतवाली में तैनात कॉन्स्टेबल रोहित कुमार को भी निलंबित कर दिया गया है. आरोप है कि उच्च अधिकारियों के संज्ञान के बिना कॉन्स्टेबल ने एक वाहन को सीज किया था.

यह भी पढ़ें-महिला पुलिसकर्मी से लूट के मामले में SHO की लापरवाही, पुलिस कमिश्नर ने किया सस्पेंड

इस संबंध में पुलिस विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, चौकी प्रभारी द्वारा जमीन पर अवैध कब्जे के मामले में जांच के दौरान रिपोर्ट उस लेखपाल के माध्यम से लगाकर जांच समाप्त की गई, जो लेखपाल पहले से निलंबित चल रहा था. उसकी रिपोर्ट को आधार बनाकर जांच में व्याख्या प्रस्तुत की गई थी. वहीं थाना सेक्टर 49 के मुंशी को फाइनेंसर के साथ संलिप्त पाए जाने और बिना कारण एक व्यक्ति के घर जाकर उसकी गाड़ी को जबरन थाने लाकर गाड़ी को सीज किया गया था. दोनों ही मामलों में पुलिस विभाग से एसीपी थर्ड नोएडा द्वारा रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को दिए जाने के बाद कार्रवाई की गई है.

यह भी पढ़ें-नोएडाः युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट न लिखना दारोगा जी को पड़ा भारी, पुलिस कमिश्नर ने किया सस्पेंड

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के दो पुलिसकर्मियों को कार्य में लापरवाही बरतने पर सस्पेंड कर दिया (Two policemen suspended for negligence in duty) गया है. इसमें एक चौकी प्रभारी और दूसरा थाने का मुंशी है. चौकी इंचार्ज के संबंध में, उसके द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे के मामले में गलत रिपोर्ट दिए जाने का मामला सामने आया है. वहीं थाने के मुंशी द्वारा फाइनेंसर के साथ मिलकर एक व्यक्ति की गाड़ी उसके घर से जबरन लाकर थाने पर सीज करने की कार्रवाई की गई है. दोनों ही मामलों में संबंधित अधिकारी द्वारा जांच की गई और दोषी पाए जाने पर दोनों पुलिसकर्मियों पर मंगलवार को कार्रवाई की गई.

नोएडा जोन में विवेचना में लापरवाही बरतने के कारण पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने पूर्व सोरखा चौकी प्रभारी और वर्तमान में पर्थला चौकी प्रभारी अरुण कुमार वर्मा को निलंबित कर दिया. डीसीपी हरीश चंदर ने बताया कि कार्य में लापरवाही बरतने के मामले में यह कार्रवाई की गई है. बताया जा रहा है कि चौकी प्रभारी ने सोरखा गांव की जमीन पर अवैध कब्जा करने के एक मामले में लापरवाही बरती थी. वहीं सेक्टर 49 कोतवाली में तैनात कॉन्स्टेबल रोहित कुमार को भी निलंबित कर दिया गया है. आरोप है कि उच्च अधिकारियों के संज्ञान के बिना कॉन्स्टेबल ने एक वाहन को सीज किया था.

यह भी पढ़ें-महिला पुलिसकर्मी से लूट के मामले में SHO की लापरवाही, पुलिस कमिश्नर ने किया सस्पेंड

इस संबंध में पुलिस विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, चौकी प्रभारी द्वारा जमीन पर अवैध कब्जे के मामले में जांच के दौरान रिपोर्ट उस लेखपाल के माध्यम से लगाकर जांच समाप्त की गई, जो लेखपाल पहले से निलंबित चल रहा था. उसकी रिपोर्ट को आधार बनाकर जांच में व्याख्या प्रस्तुत की गई थी. वहीं थाना सेक्टर 49 के मुंशी को फाइनेंसर के साथ संलिप्त पाए जाने और बिना कारण एक व्यक्ति के घर जाकर उसकी गाड़ी को जबरन थाने लाकर गाड़ी को सीज किया गया था. दोनों ही मामलों में पुलिस विभाग से एसीपी थर्ड नोएडा द्वारा रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को दिए जाने के बाद कार्रवाई की गई है.

यह भी पढ़ें-नोएडाः युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट न लिखना दारोगा जी को पड़ा भारी, पुलिस कमिश्नर ने किया सस्पेंड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.