नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली की प्रीत विहार थाना पुलिस ने स्नैचिंग के वारदात को अंजाम देने वाले बंटी-बबली को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान दीपक और सपना के रूप में हुई है. इनकी गिरफ्तारी से प्रीत विहार क्षेत्र में एक के बाद एक हुई 10 स्नैचिंग की वारदात का खुलासा हुआ है.
डीसीपी अमृथा गुगुलोथ ने बताया कि शुक्रवार सुबह एक शिकायतकर्ता नैन्सी अपनी दोस्त छाया के साथ प्रीत विहार मेट्रो स्टेशन से सर्विस रोड के माध्यम से सीबीएसई भवन की ओर जा रही थी. जब वह प्रीत विहार पेट्रोल पंप के पास पहुंची तो पीछे से स्कूटी सवार एक लड़का और एक लड़की आए और लड़के ने उसका मोबाइल फोन रेडमी नोट-10 छीन लिया. हालांकि, वह फोन झपट नहीं सका, क्योंकि छीनते वक्त फोन हाथ से गिर गया था.
शिकायतकर्ता ने शोर मचाया और उनका पीछा किया. भारी ट्रैफिक के कारण दोनों आरोपी फंस गए. शिकायतकर्ता ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया, लेकिन वे दोनों मौके पर अपनी स्कूटी छोड़कर भागने में सफल रहे. स्कूटी की डिक्की में मिले आधार कार्ड से दोनों आरोपियों की पहचान दीपक और सपना के रूप में हुई. उनकी गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया गया. टीम आधार कार्ड पर दिए पते पर पहुंची लेकिन वह दोनों दिए गए पते पर नहीं रहते थे, जिसके बाद पुलिस की टीम ने खुफिया जानकारी जुटाई और गुप्त सूचना के आधार पर मंडावली से दोनों आरोपियों को पकड़ लिया.
ये भी पढ़ेंः Horoscope 15 May 2023 : कैसा बीतेगा आज का दिन, जानिए आज का राशिफल
आरोपी दीपक को गिरफ्तार कर लिया गया और उसकी सहयोगी सपना को भी गिरफ्तार कर लिया गया. लगातार पूछताछ करने पर आरोपी दीपक ने खुलासा किया कि वह अपराध के दौरान महिला मित्र को अपने साथ रखता है ताकि पुलिस द्वारा किसी भी संदेह से बचा जा सके. आरोपियों ने प्रीत विहार में हुई स्नैचिंग की 10 वारदातों में अपनी संलिप्तता कबूल की है.
ये भी पढ़ेंः कर्नाटक के डीजीपी प्रवीण सूद सीबीआई के नए निदेशक बनाए गए