नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली जिला पुलिस की एएटीएस की टीम ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी के आरोप में दो एमआर को गिरफ्तार किया है. डीसीपी दीपक यादव ने बताया कि गिरफ्तार एमआर की पहचान मनीष और आसाराम के तौर पर हुई है. दोनों यूपी के आगरा का रहने वाले हैं .
पुलिस को शिकायत मिली की मनीष नाम का युवक महंगे दाम 40000 में रेमडेसिविर इंजेक्शन बेच रहा है. सूचना मिलते ही मनीष की गिरफ्तारी के लिए एएटीएस की टीम को लगाया गया. इस टीम ने खिचड़ीपुर इलाके स्थित लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल के पास है. शिकायतकर्ता की मदद से मनीष और उसके साथी आसाराम को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें : जानें आखिर किस हाथ में वैक्सीन लगाना कितना सही ?
दोनों ने पूछताछ में खुलासा किया कि वह आगरा में बिहारी नाम के शख्स से इंजेक्शन लाकर दिल्ली के अलग-अलग इलाके में 40000 पर बेचा करता था. पुलिस को इनके पास से 12 रेमडेसिविर इंजेक्शन बरामद हुआ है. साथ ही पुलिस ने उनकी कार को भी जब किया है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली के कोरोना अस्पतालों में खाली हैं 500 से ज्यादा आईसीयू/वेंटिलेटर बेड, पढ़ें पूरी रिपोर्ट.
पूछताछ में पता चला है कि मनीष और आसाराम बीएससी पास है और नोएडा आगरा में दवा कंपनी में एमआर ( मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव) का काम किया करता था. दोनों ने खुलासा किया कि वह आगरा रेमडेसिविर इंजेक्शन इंजेक्शन लाकर दिल्ली के अलग-अलग इलाके में 40000 में बेचा करता था.