नई दिल्ली: डीसीपी दीपक यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान अहमद और माहिम मिश्रा के रूप में हुई है. 24 वर्षीय अहमद शास्त्री नगर का रहने वाला है. जबकि 21 वर्षीय माही मिश्रा लक्ष्मी नगर के किशन कुंज में रहता है.
दीपक यादव ने बताया कि लक्ष्मी नगर थाना में तैनात एएसआई यदुवीर सिंह और कॉन्स्टेबल अमित को सूचना मिली थी कि एक शख्स बैंक एनक्लेव इलाके के डीडीए पार्क में स्मैक का नशा कर रहा है. दोनों पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और नशा कर रहे अहमद को पकड़ लिया. उसके बाद से स्मैक लेने में इस्तेमाल पन्नी और पाइप बरामद हुआ.
दीपक यादव ने बताया कि कॉन्स्टेबल मोहित को जानकारी मिली कि रमेश नगर कम्युनिटी सेंटर के पास पार्क में एक शख्स नशा कर रहा है. कॉन्स्टेबल मोहित तुरंत मौके पर पहुंचा और आरोपी माही मिश्रा को पकड़ लिया. उसके पास से एक पन्नी पाइप बरामद हुआ जिसका इस्तेमाल स्मैक लेने में किया जाता है.
ये भी पढ़ें:-मंडावलीः बच्चों को इंजेक्शन लगाने वाला टीचर गिरफ्तार, यूट्यूब देखकर आया था आइडिया
दोनों आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है.