ETV Bharat / state

गाजियाबाद में हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी पर एक दिन में दो मामले हुए दर्ज, बड़ सकती हैं मुश्किल - Hindu Raksha Dal president Pinky Choudhary

गाजियाबाद में हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी की मुश्किलें एक बाद फिर बढ़ती हुई नजर आ रही है. दरअसल, उनके खिलाफ सोमवार को दो अलग-अलग मामलों में केस दर्ज किया गया है.

Hindu Raksha Dal President Pinky Chaudhary
Hindu Raksha Dal President Pinky Chaudhary
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 2, 2023, 7:58 PM IST

रवि कुमार सिंह, एसीपी

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी पर सोमवार को दो मुकदमे दर्ज किए गए. उन पर पुलिसकर्मी से अभद्रता का आरोप था, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था. इसके अलावा पुलिस के पास एक अन्य वीडियो आया है. कहा जा रहा है कि वीडियो में उन्होंने हिंदू धर्म का अपमान किया है. पुलिस ने इस मामले में बयान भी जारी किया है.

दरअसल, पहला मामला गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन इलाके का है, जहां एक्सटेंशन कट से एक वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में वह पुलिसकर्मी के साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर थे. उन्होंने आरोप लगाया कि जय माता दी लिखे एक ट्रक कैंटर का पुलिसकर्मी ने चालान काट दिया था, जिस पर पिंकी चौधरी ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी के साथ बदसलूकी की. पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद मामला सोमवार को दर्ज किया.

वहीं, दूसरे मामले भी एक वीडियो सामने आया, जिसमें थाना शालीमार गार्डन इलाके में सार्वजनिक स्थान पर पिंकी चौधरी ने अपने समर्थकों के साथ हिंदू धर्म के बारे में अभद्र भाषा का प्रयोग किया. इसके बाद थाना शालीमार गार्डन में मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है. इस मामले में एसीपी सूर्यबली का कहना है की वीडियो की जांच करके आगे की कार्रवाई की जाएगी. इससे पहले भी उनपर आपत्तिजनक बयान देने के आरोप लगते रहे हैं.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में तीन बाइक सवार बदमाशों ने पिस्टल के बल पर लूटे 28 लाख, कलेक्शन एजेंट के रूप में काम करता है पीड़ित

यह भी पढ़ें-Murder In Delhi: गोविंदपुरी इलाके में चाकू से गोदकर युवक को उतारा मौत के घाट, FIR दर्ज

रवि कुमार सिंह, एसीपी

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी पर सोमवार को दो मुकदमे दर्ज किए गए. उन पर पुलिसकर्मी से अभद्रता का आरोप था, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था. इसके अलावा पुलिस के पास एक अन्य वीडियो आया है. कहा जा रहा है कि वीडियो में उन्होंने हिंदू धर्म का अपमान किया है. पुलिस ने इस मामले में बयान भी जारी किया है.

दरअसल, पहला मामला गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन इलाके का है, जहां एक्सटेंशन कट से एक वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में वह पुलिसकर्मी के साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर थे. उन्होंने आरोप लगाया कि जय माता दी लिखे एक ट्रक कैंटर का पुलिसकर्मी ने चालान काट दिया था, जिस पर पिंकी चौधरी ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी के साथ बदसलूकी की. पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद मामला सोमवार को दर्ज किया.

वहीं, दूसरे मामले भी एक वीडियो सामने आया, जिसमें थाना शालीमार गार्डन इलाके में सार्वजनिक स्थान पर पिंकी चौधरी ने अपने समर्थकों के साथ हिंदू धर्म के बारे में अभद्र भाषा का प्रयोग किया. इसके बाद थाना शालीमार गार्डन में मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है. इस मामले में एसीपी सूर्यबली का कहना है की वीडियो की जांच करके आगे की कार्रवाई की जाएगी. इससे पहले भी उनपर आपत्तिजनक बयान देने के आरोप लगते रहे हैं.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में तीन बाइक सवार बदमाशों ने पिस्टल के बल पर लूटे 28 लाख, कलेक्शन एजेंट के रूप में काम करता है पीड़ित

यह भी पढ़ें-Murder In Delhi: गोविंदपुरी इलाके में चाकू से गोदकर युवक को उतारा मौत के घाट, FIR दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.