ETV Bharat / state

गाजियाबाद: ऑनर किलिंग में दो भाइयों ने की बहन की हत्या, लाश की तलाश में जुटी पुलिस और NDRF - Ghaziabad police

Ghaziabad Murder Case: झूठी शान की खातिर दो भाइयों ने मिलकर बहन की हत्या कर दी. गाजियाबाद पुलिस ने मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. अभी तक लड़की की लाश नहीं मिली है, एनडीआरएफ की टीम लाश की तलाश कर रही है.

ऑनर किलिंग में दो भाइयों ने की बहन की हत्या
ऑनर किलिंग में दो भाइयों ने की बहन की हत्या
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 17, 2023, 8:51 PM IST

ऑनर किलिंग में दो भाइयों ने की बहन की हत्या

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां कलयुगी भाई ने अपनी बहन की हत्या कर उसकी लाश को गंग नहर में ठिकाने लगा दिया. पुलिस ने मामले में दो आरोपी भाइयों को हिरासत में लिया है, जिनमें एक सगा भाई है. जबकि, दूसरा लड़की का कजिन है. लड़की को उसकी मोहब्बत की सजा भाइयों ने हत्या करके दी. बताया जा रहा है कि मामला ऑनर किलिंग का है. अभी तक लड़की की लाश नहीं मिली है.

मामला गाजियाबाद के मुरादनगर इलाके का है, जहां पर पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा है. एक आरोपी हरिद्वार का, तो दूसरा मुजफ्फरनगर का रहने वाला है. दोनों आरोपी पुलिस चेकिंग के दौरान संदिग्ध हालत में पकड़े गए थे. जब उनसे पूछताछ की गई उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी बहन की हत्या करके उसकी लाश को मुरादनगर गंगनहर में ठिकाने लगा दिया. पुलिस ने 16 दिसंबर को आरोपियों को हिरासत में लिया. इस बीच एनडीआरएफ की टीम लाश की तलाश गंग नहर में कर रही है. लेकिन अभी तक मृतक लड़की के कपड़े, सैंडल के अलावा आधार कार्ड ही मिला है.

एसीपी नरेश कुमार ने बताया कि 16 दिसंबर की शाम को गंगनहर, थाना मुरादनगर में दो संदिग्ध व्यक्तियों को चीता मोबाइल ने पूछताछ के लिए रोका, जब कड़ाई से पूछताछ की गयी तो दोनों संदिग्धों ने बताया कि उन्होंने अपनी बहन को मार दिया है और उसे गंगनहर में डाल दिया है. एसीपी ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि लड़की किसी व्यक्ति विशेष से प्रेम करती थी जो परिवार को पसंद नहीं था. पुलिस के सामने अब लाश को बरामद करना बड़ी चुनौती है. फिलहाल, सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है.

ऑनर किलिंग में दो भाइयों ने की बहन की हत्या

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां कलयुगी भाई ने अपनी बहन की हत्या कर उसकी लाश को गंग नहर में ठिकाने लगा दिया. पुलिस ने मामले में दो आरोपी भाइयों को हिरासत में लिया है, जिनमें एक सगा भाई है. जबकि, दूसरा लड़की का कजिन है. लड़की को उसकी मोहब्बत की सजा भाइयों ने हत्या करके दी. बताया जा रहा है कि मामला ऑनर किलिंग का है. अभी तक लड़की की लाश नहीं मिली है.

मामला गाजियाबाद के मुरादनगर इलाके का है, जहां पर पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा है. एक आरोपी हरिद्वार का, तो दूसरा मुजफ्फरनगर का रहने वाला है. दोनों आरोपी पुलिस चेकिंग के दौरान संदिग्ध हालत में पकड़े गए थे. जब उनसे पूछताछ की गई उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी बहन की हत्या करके उसकी लाश को मुरादनगर गंगनहर में ठिकाने लगा दिया. पुलिस ने 16 दिसंबर को आरोपियों को हिरासत में लिया. इस बीच एनडीआरएफ की टीम लाश की तलाश गंग नहर में कर रही है. लेकिन अभी तक मृतक लड़की के कपड़े, सैंडल के अलावा आधार कार्ड ही मिला है.

एसीपी नरेश कुमार ने बताया कि 16 दिसंबर की शाम को गंगनहर, थाना मुरादनगर में दो संदिग्ध व्यक्तियों को चीता मोबाइल ने पूछताछ के लिए रोका, जब कड़ाई से पूछताछ की गयी तो दोनों संदिग्धों ने बताया कि उन्होंने अपनी बहन को मार दिया है और उसे गंगनहर में डाल दिया है. एसीपी ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि लड़की किसी व्यक्ति विशेष से प्रेम करती थी जो परिवार को पसंद नहीं था. पुलिस के सामने अब लाश को बरामद करना बड़ी चुनौती है. फिलहाल, सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.