ETV Bharat / state

नोएडा में सड़क हादसे में दो सगे भाईयों की मौत, डंपर की चपेट में आने से हुआ हादसा - road accident in noida

ग्रेटर नोएडा में सड़क हादसे के दौरान दो सगे भाईयों की जान चली गई. दोनों भाई को डंपर ने टक्कर मारी और दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों भाईयों की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई. परिवार ने केस दर्ज किया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 24, 2023, 10:58 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक 1 थाना क्षेत्र में एक ऐसा हादसा हुआ, जिसने एक परिवार में मायूसी बिखेर दी. एक डंपर की चपेट में आने से दो सगे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों भाइयों की इलाज के दौरान मौत हो गई.

एक भाई की मौत ग्रेटर नोएडा के एक निजी अस्पताल में हुई तो वहीं दूसरे भाई की मौत दिल्ली में इलाज के दौरान हुई. इस घटना के संबंध में मृतकों के भाई द्वारा थाने पर डंपर नंबर के आधार पर मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस नंबर के आधार पर डंपर की तलाश में जुटी है.

इलाज के दौरान मौत: ग्रेटर नोएडा के थाना ईकोटेक-प्रथम क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. थाना ईकोटेक-1 के प्रभारी अनुज राणा ने बताया कि बीती रात को थाने में बंधुराम ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 15 अगस्त को उसका भाई आदेश व हिरदेश उर्फ विशेष कासना बाजार से अपनी सब्जी की दुकान बंद करके घर वापस आ रहे थे.

लुक्सर जेल के रोड पर अज्ञात वाहन चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दिया. उन्होंने बताया कि दोनों को गंभीर हालत में ग्रेटर नोएडा के जिम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया, वहां पर डॉक्टरों ने आदेश को मृत घोषित कर दिया, जबकि विशेष को इलाज के लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर किया गया था. उन्होंने बताया कि 22 अगस्त की रात को उसकी भी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडाः मानसिक तनाव के चलते युवक ने लगाई फांसी, महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला

पुलिस कर रही है जांच: सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की हुई मौत के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए थाना ईकोटेक 1 के प्रभारी निरीक्षक अनुज राणा ने बताया कि बुधवार की रात को पीड़ित ने घटना की शिकायत थाना पुलिस से की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि डंपर के संबंध में जानकारी प्राप्त हो गई है, जल्दी है उसकी गिरफ्तारी कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू के आवास की बाउंड्री से टकराई अनियंत्रित कैब, बाउंड्री क्षतिग्रस्त

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक 1 थाना क्षेत्र में एक ऐसा हादसा हुआ, जिसने एक परिवार में मायूसी बिखेर दी. एक डंपर की चपेट में आने से दो सगे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों भाइयों की इलाज के दौरान मौत हो गई.

एक भाई की मौत ग्रेटर नोएडा के एक निजी अस्पताल में हुई तो वहीं दूसरे भाई की मौत दिल्ली में इलाज के दौरान हुई. इस घटना के संबंध में मृतकों के भाई द्वारा थाने पर डंपर नंबर के आधार पर मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस नंबर के आधार पर डंपर की तलाश में जुटी है.

इलाज के दौरान मौत: ग्रेटर नोएडा के थाना ईकोटेक-प्रथम क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. थाना ईकोटेक-1 के प्रभारी अनुज राणा ने बताया कि बीती रात को थाने में बंधुराम ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 15 अगस्त को उसका भाई आदेश व हिरदेश उर्फ विशेष कासना बाजार से अपनी सब्जी की दुकान बंद करके घर वापस आ रहे थे.

लुक्सर जेल के रोड पर अज्ञात वाहन चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दिया. उन्होंने बताया कि दोनों को गंभीर हालत में ग्रेटर नोएडा के जिम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया, वहां पर डॉक्टरों ने आदेश को मृत घोषित कर दिया, जबकि विशेष को इलाज के लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर किया गया था. उन्होंने बताया कि 22 अगस्त की रात को उसकी भी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडाः मानसिक तनाव के चलते युवक ने लगाई फांसी, महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला

पुलिस कर रही है जांच: सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की हुई मौत के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए थाना ईकोटेक 1 के प्रभारी निरीक्षक अनुज राणा ने बताया कि बुधवार की रात को पीड़ित ने घटना की शिकायत थाना पुलिस से की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि डंपर के संबंध में जानकारी प्राप्त हो गई है, जल्दी है उसकी गिरफ्तारी कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू के आवास की बाउंड्री से टकराई अनियंत्रित कैब, बाउंड्री क्षतिग्रस्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.