नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के यमुना खादर में मंगलवार (3 अक्टूबर) को दो सगे भाइयों की डूबने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दोनों नहाने गए थे. इसी दौरान यह हादसा हुआ. मृत बच्चों की पहचान नवीन कुमार के पुत्र 14 वर्षीय मनीष और 15 वर्षीय दीपांशु के तौर पर हुई है. दोनों नौवीं कक्षा में पढ़ते थे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
बताया जा रहा है कि पांचवा पुस्ता गावड़ी एक्स्टेंशन गली नम्बर 7 में रहने वाले दोनों भाई दोपहर के वक़्त तैरने के लिए गड्ढे में उतरे गड्ढा गहरा होने के कारण एक भाई डूबने लगा तभी दूसरे भाई ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन वह भी गहरे पानी में डूब गया. दोनों को डूबता देख वहां आस-पास खेल रहे बच्चों ने हंगामा किया तब ग्रामीण दौड़े लेकिन तब तक काफी देर हो गई थी. ग्रामीणों ने गड्ढे में कूदकर बच्चों को निकाला और चिकित्सकों को दिखाया जहां उनके मृत होने की पुष्टि की गई. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.
गौरतलब है कि तीन दिन पहले भी यमुना खादर में जमे इस पानी में डूबने से 14 साल के एक लड़के की मौत हो गई थी. बताया जा रहा है कि खेलने के दौरान किशोर पानी में चला गया था. जिसमें डूबने से उसकी मौत हो गई थी. मृतक मूल रूप से बिहार के मोतिहारी का रहने वाला था. उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोंडा इलाके में वह अपने चाचा जमशेद के यहां रहकर पढ़ाई कर रहा था.
यह भी पढ़ें- Boy Dies Due To Drowning : दिल्ली के यमुना खादर में बने गड्ढे में क्रिकेट खेलने गए लड़के की डूबने से मौत