नई दिल्ली/नोएडाः जेवर एयरपोर्ट भले ही लोगों की सुविधाओं के लिए बन रहा हो पर कुछ लोगों के लिए वह ठगी का एक माध्यम भी बना हुआ है. इसका स्पष्ट उदाहरण बुधवार को नोएडा के थाना सेक्टर 63 में देखने को मिला. जहां पुलिस ने ठगी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों ने जेवर एयरपोर्ट के निर्माण के साथ ही ठगी का कारोबार शुरू कर दिया था. इन आरोपियों ने लोगों को लोन दिलवाने और एयरपोर्ट में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी की थी.
जानकारी के मुताबिक, नोएडा की थाना सेक्टर-63 पुलिस ने फर्जी कम्पनी खोलकर लोगों को लोन और एयरलाइन में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से 13 डेस्कटॉप कम्प्यूटर, 1 लैपटॉप, 31 मोबाइल फोन, 11 डेबिट कार्ड, 52,000 रुपए नकद, 11 सिम कार्ड, 2 गाड़ियां (सीजशुदा), 3 रजिस्टर, 23 डायरी, 15 फर्जी लोन अप्रूवल प्रमाण पत्र, एग्रीमेंट, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की रशीद की छायाप्रति बरामद हुई है.
जानकारी के मुताबिक, सभी आरोपी डी-215 बिल्डिंग सेक्टर-63 के तृतीय तल पर ऑफिस नम्बर टी-4 से फर्जी कम्पनी खोलकर लोगों को लोन और एयरलाइंस में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करते थे. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान योगेश शर्मा और चन्दन कुमार के तौर पर हुई है, इसके संबंध में थाना सेक्टर-63 पर धारा 420, 406, 467, 468, 471 आईपीसी व 66 आईटी एक्ट पंजीकृत किया गया है.
एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन विशाल पांडेय ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ करने पर बताया कि लोगों को फोन करके लोन देने और एयरलाईंस में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करते थे. इनके पास से जो गाड़ियां मिली हैं, यह गाड़ियां भी भोले लोगों से धोखाधड़ी करके मिले पैसे से खरीदे थे. जब से जेवर में एयरपोर्ट स्थापित हुआ है, तब से ये लोग जेवर एयरलाईन में नौकरी दिलाने के नाम पर काफी ठगी कर रहे थे.
ये भी पढे़ंः Shelly Won mayor Election: शैली ओबेरॉय बोलीं- केजरीवाल की 10 गारंटी को पूरा करूंगी