ETV Bharat / state

Crime in delhi: किशोरी और बच्ची संग छेड़खानी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट में पेशी के बाद भेजे गए जेल

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 25, 2023, 10:59 PM IST

नोएडा में पुलिस ने किशोरी और बच्ची संग छेड़खानी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों ने बच्चियों के साथ छेड़छाड़ किया है. एक मामले में आरोपी पीड़िता का पड़ोसी है तो दूसरे मामले में पीड़िता के सोसाइटी में गार्ड.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली/नोएडा: हाइटेक सिटी नोएडा में पुलिस ने थाना सेक्टर 113 क्षेत्र से दो नाबालिगों के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया. दोनों ही मामले में आरोपी पीड़ित के आसपास के है. पहला आरोपी पीड़ित का पड़ोसी है तो वहीं दूसरा आरोपी सोसाइटी में गार्ड है.

पॉक्सो सहित अन्य धाराओं में है मुकदमा दर्ज: नाबालिग के साथ छेड़खानी के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने बुधवार को सेक्टर-50 मेट्रो स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया है. आरोपी को पकड़ने के लिए टीम गठित की गई थी. गिरफ्त में आए आरोपी की पहचान बिहार के मधुबनी के मोहम्मद जफर के रूप में हुई है.

सेक्टर-113 थाना प्रभारी सर्वेश सिंह ने बताया कि बीते दिनों एक व्यक्ति ने थाने में शिकायत दी थी कि उसकी नाबालिग बेटी के साथ पड़ोसी मोहम्मद जफर ने छेड़खानी की है. विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी दी है. सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी. आरोपी जब किसी काम से बुधवार को मेट्रो स्टेशन के पास पहुंचा तभी मुखबिर से मिली सूचना पर उसे पकड़ लिया गया.

आठ वर्षीय बच्ची के साथ छेड़खानी: एक अन्य मामले में सेक्टर-76 स्थित सोसाइटी के भीतर आठ वर्षीय बच्ची के साथ छेड़खानी करने वाले आरोपी सिक्योरिटी गार्ड अनूप दीक्षित को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी प्रयागराज की निवासी है. सोसाइटी के लोगों ने आरोपी सिक्योरिटी गार्ड को पुलिस को सौंपा था.

सीसीटीवी फुटेज में घटना कैद होने के बाद सोसाइटी के लोगों को मामले की जानकारी हुई थी. मासूम जब किसी काम से सिक्योरिटी रूम में गई थी, उसी दौरान सिक्योरिटी गार्ड ने उसके साथ छेड़खानी की थी. घटना के बाद से ही बच्ची सहमी हुई है. दोनों ही मामले में पुलिस ने आरोपियों को संबंधित धारा के अंतर्गत आज बुधवार को न्यायालय भेज दिया. जहां कोर्ट ने 14 दिन के रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें: Illicit Relationship Case: अवैध संबंध के शक में पति ने की पत्नी की हत्या, पुलिस ने आरोपी को दबोचा

दो मामलों में गिरफ्तारी: पुलिस का कहना है कि छेड़छाड़ के मामले में दो आरोपियों की गिरफ्तारी की गई. थाना प्रभारी सर्वेश सिंह ने बताया कि आरोपी जफर अली के खिलाफ धारा 354 ,354क आईपीसी और 9/10 पॉस्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. वहीं, सोसाइटी में गार्ड अनूप द्वारा की गई छेड़छाड़ के संबंध में धारा 354 आईपीसी और 9m/10 पॉस्को एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें: Online Fraudster Arrested: ऑनलाइन ठगी करने वाले जालसाज को रोहिणी की साइबर पुलिस ने किया गिरफ्तार

नई दिल्ली/नोएडा: हाइटेक सिटी नोएडा में पुलिस ने थाना सेक्टर 113 क्षेत्र से दो नाबालिगों के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया. दोनों ही मामले में आरोपी पीड़ित के आसपास के है. पहला आरोपी पीड़ित का पड़ोसी है तो वहीं दूसरा आरोपी सोसाइटी में गार्ड है.

पॉक्सो सहित अन्य धाराओं में है मुकदमा दर्ज: नाबालिग के साथ छेड़खानी के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने बुधवार को सेक्टर-50 मेट्रो स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया है. आरोपी को पकड़ने के लिए टीम गठित की गई थी. गिरफ्त में आए आरोपी की पहचान बिहार के मधुबनी के मोहम्मद जफर के रूप में हुई है.

सेक्टर-113 थाना प्रभारी सर्वेश सिंह ने बताया कि बीते दिनों एक व्यक्ति ने थाने में शिकायत दी थी कि उसकी नाबालिग बेटी के साथ पड़ोसी मोहम्मद जफर ने छेड़खानी की है. विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी दी है. सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी. आरोपी जब किसी काम से बुधवार को मेट्रो स्टेशन के पास पहुंचा तभी मुखबिर से मिली सूचना पर उसे पकड़ लिया गया.

आठ वर्षीय बच्ची के साथ छेड़खानी: एक अन्य मामले में सेक्टर-76 स्थित सोसाइटी के भीतर आठ वर्षीय बच्ची के साथ छेड़खानी करने वाले आरोपी सिक्योरिटी गार्ड अनूप दीक्षित को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी प्रयागराज की निवासी है. सोसाइटी के लोगों ने आरोपी सिक्योरिटी गार्ड को पुलिस को सौंपा था.

सीसीटीवी फुटेज में घटना कैद होने के बाद सोसाइटी के लोगों को मामले की जानकारी हुई थी. मासूम जब किसी काम से सिक्योरिटी रूम में गई थी, उसी दौरान सिक्योरिटी गार्ड ने उसके साथ छेड़खानी की थी. घटना के बाद से ही बच्ची सहमी हुई है. दोनों ही मामले में पुलिस ने आरोपियों को संबंधित धारा के अंतर्गत आज बुधवार को न्यायालय भेज दिया. जहां कोर्ट ने 14 दिन के रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें: Illicit Relationship Case: अवैध संबंध के शक में पति ने की पत्नी की हत्या, पुलिस ने आरोपी को दबोचा

दो मामलों में गिरफ्तारी: पुलिस का कहना है कि छेड़छाड़ के मामले में दो आरोपियों की गिरफ्तारी की गई. थाना प्रभारी सर्वेश सिंह ने बताया कि आरोपी जफर अली के खिलाफ धारा 354 ,354क आईपीसी और 9/10 पॉस्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. वहीं, सोसाइटी में गार्ड अनूप द्वारा की गई छेड़छाड़ के संबंध में धारा 354 आईपीसी और 9m/10 पॉस्को एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें: Online Fraudster Arrested: ऑनलाइन ठगी करने वाले जालसाज को रोहिणी की साइबर पुलिस ने किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.