नई दिल्ली/गाजियाबादः गाजियाबाद में अपराध को रोकने के लिए पुलिस हर मुमकिन कोशिश कर रही है. रात के समय भी चेकिंग काफी तेज की गई है. गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात पुलिस और बदमाशों का आमना सामना हो गया, जिसके बाद दो बदमाशों को पुलिस की गोली लगी है. दोनों को अस्पताल में एडमिट कराया गया है. आरोपियों ने चौंकाने वाला खुलासा किया है.
पुलिस के मुताबिक मामला लोनी के बंथला इलाके का है, जहां पर मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो गोकश इलाके में आ रहे हैं. इस दौरान पुलिस ने चेकिंग को और तेज बढ़ा दिया. पुलिस को दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए, जिन्होंने रुकने की बजाय पुलिस पर ही गोली चला दी. पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें दोनों घायल हो गए. एक का नाम जावेद बताया जा रहा है, जो मुरादाबाद का रहने वाला है. दूसरे का नाम अनस है जो उसका साथी है. बिना नंबर प्लेट की बाइक आरोपियों से बरामद की गई है. इसके अलावा अवैध असलाह और गोकशी करने के उपकरण भी बरामद किए गए हैं. आरोपियों पर करीब एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. बिजनौर, मुरादाबाद, बुलंदशहर में आरोपी अलग-अलग वारदातें अंजाम दे चुके हैं. गैंगस्टर के अपराध में भी आरोपियों पर मुकदमा दर्ज है. मुरादाबाद से अपराध अंजाम देने के लिए यह अलग-अलग शहरों में जाते थे और वहां पर गोकशी की वारदात अंजाम देकर फरार हो जाते थे.
एसीपी रजनीश उपाध्याय के मुताबिक गोकशी की वारदात अंजाम देने वाले दो आरोपी पकड़े गए हैं. इनकी पुलिस लंबे समय से तलाश भी कर रही थी और मुखबिर से सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को उस समय रोकने की कोशिश की जब वह बाइक पर सवार थे. लेकिन आरोपियों ने पुलिस पर गोली चला दी. अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस हर मुमकिन कोशिश कर रही है. पुलिस की कोशिश है कि बदमाशों का पूरी तरह से सफाया किया जाए.
ये भी पढ़ेंः
गाजियाबाद में ज्वेलरी कारोबारी हुआ टप्पेबाजी का शिकार, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार