ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा: दहेज हत्या मामले में पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार, तीन आरोपी अब भी फरार - dowry murder case in greater noida

ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने गर्भवती महिला की दहेज हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार (two accused arrested in dowry murder case) किया है. पुलिस ने आरोपी सलमान व मलका उर्फ मेहरीन को गिरफ्तार किया है, जबकि 3 अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं. इन्हें पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है.

two accused arrested in dowry murder case
two accused arrested in dowry murder case
author img

By

Published : Dec 8, 2022, 2:07 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में थाना ईकोटेक 3 पुलिस ने दहेज के लिए गर्भवती की हत्या के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर (two accused arrested in dowry murder case) लिया है. हत्या के बाद पीड़िता के पिता ने थाने में शिकायत दी थी, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की थी. इस मामले में अभी 3 अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है.

थाना ईकोटेक 3 की पुलिस मामले में फरार चल रहे आरोपी पति सलमान व ननद मलका उर्फ मेहरीन को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी जिला मेरठ के खरखौदा थाना क्षेत्र का रहने वाला था और वर्तमान में हल्द्वानी में रह रहा था. हत्या के बाद से दोनों फरार चल रहे थे. कोतवाली प्रभारी पवन यादव ने बताया कि वर्ष 2017 में सूरजपुर की रहने वाली फातिमा की शादी हल्द्वानी गांव के सलमान के साथ हुई थी. आरोप है कि शादी के बाद से ही फातिमा का ससुराल पक्ष, दहेज में कार व 5 लाख रुपये नगद की मांग कर रहा था.

यह भी पढ़ें-बुध विहार में संदिग्ध परिस्थितियों में इलाज के दौरान विवाहिता की मौत, आरोपी पति गिरफ्तार

बेटी की हत्या के सामने आने के बाद पीड़िता के पिता ने इकोटेक 3 कोतवाली में ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप लगाया था. उन्होंने बताया था कि फातिमा के ससुराल पक्ष के लोग दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करते थे और बीते 6 नवंबर को पीड़िता के पिता ने थाना इकोटेक 3 पुलिस को बताया कि उनकी बेटी के ससुराल पक्ष के लोगों ने दहेज के लिए उसकी हत्या कर दी है. उन्होंने यह भी बताया कि बेटी 8 माह की गर्भवती थी जिसमें उसके बच्चे की भी मौत हो गई. इस मामले में फातिम के पिता ने 5 लोगों के खिलाफ शिकायत दी थी जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की. बुधवार को पुलिस ने दो आरोपी पति व ननद को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि मामले के तीन आरोपी अब भी फरार हैं जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस दबिश दे रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में थाना ईकोटेक 3 पुलिस ने दहेज के लिए गर्भवती की हत्या के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर (two accused arrested in dowry murder case) लिया है. हत्या के बाद पीड़िता के पिता ने थाने में शिकायत दी थी, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की थी. इस मामले में अभी 3 अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है.

थाना ईकोटेक 3 की पुलिस मामले में फरार चल रहे आरोपी पति सलमान व ननद मलका उर्फ मेहरीन को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी जिला मेरठ के खरखौदा थाना क्षेत्र का रहने वाला था और वर्तमान में हल्द्वानी में रह रहा था. हत्या के बाद से दोनों फरार चल रहे थे. कोतवाली प्रभारी पवन यादव ने बताया कि वर्ष 2017 में सूरजपुर की रहने वाली फातिमा की शादी हल्द्वानी गांव के सलमान के साथ हुई थी. आरोप है कि शादी के बाद से ही फातिमा का ससुराल पक्ष, दहेज में कार व 5 लाख रुपये नगद की मांग कर रहा था.

यह भी पढ़ें-बुध विहार में संदिग्ध परिस्थितियों में इलाज के दौरान विवाहिता की मौत, आरोपी पति गिरफ्तार

बेटी की हत्या के सामने आने के बाद पीड़िता के पिता ने इकोटेक 3 कोतवाली में ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप लगाया था. उन्होंने बताया था कि फातिमा के ससुराल पक्ष के लोग दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करते थे और बीते 6 नवंबर को पीड़िता के पिता ने थाना इकोटेक 3 पुलिस को बताया कि उनकी बेटी के ससुराल पक्ष के लोगों ने दहेज के लिए उसकी हत्या कर दी है. उन्होंने यह भी बताया कि बेटी 8 माह की गर्भवती थी जिसमें उसके बच्चे की भी मौत हो गई. इस मामले में फातिम के पिता ने 5 लोगों के खिलाफ शिकायत दी थी जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की. बुधवार को पुलिस ने दो आरोपी पति व ननद को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि मामले के तीन आरोपी अब भी फरार हैं जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस दबिश दे रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.