नई दिल्ली/नोएडा: मार्केट में अगर आप नमक खरीदने जा रहे हैं तो सावधान रहें, क्योंकि हो सकता है कि आपके घर का जायका नकली नमक बिगाड़ दे. जी हां नोएडा पुलिस ने दो ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो नमक का नकली कारोबार कर रहे हैं. दरअसल नोएडा के थाना सेक्टर 63 क्षेत्र में भारी मात्रा में नकली नमक बरामद हुआ है. पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 1 हजार 5 सौ किलो से अधिक नकली नमक बरामद हुआ है. यह लोग टाटा कंपनी के रैपर में नकली नमक पैक कर बेचने का काम कर रहे थे.
नकली नमक बेचने वाले गिरफ्तार: सोमवार की देर रात थाना सेक्टर 63 नोएडा पुलिस ने टाटा कंपनी का रैपर लगाकर नकली नमक बेचने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान इकरार अंसारी और शाहदाब के रूप में हुई है. आरोपियों के कब्जे से 1 हजार 575 सौ किलो नकली नमक बरामद किया गया है. इसके संबंध में थाना सेक्टर-63 पर धारा 63/65 कॉपीराइट एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है.
ये भी पढ़ें: Delhi Theft Case: इन्वर्टर की बैटरी चुराने वाले गिरोह का भंडाफोड़, पुलिस की गिरफ्त में 2 शातिर चोर
वहीं इस मामले में एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन विशाल पांडेय का कहना है कि मनीष जिंदल जो फील्ड ऑफिसर है और चंद्रशेखर, फील्ड मैनेजर कंपनी टाटा सेमिगा लीगल टाटा कंजयूमर प्रोडक्ट ने थाना सेक्टर-63 पर आकर सूचना दी कि बहलोलपुर में टाटा कंपनी का रैपर लगाकर नकली नमक बेचा जा रहा है, जिस पर थाना सेक्टर-63 पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे लोग नकली नमक खरीदकर, टाटा कंपनी का रैपर लगाकर टाटा कंपनी द्वारा लिए जा रहे रेट पर नमक बेच देते हैं, जिससे उन्हें अधिक लाभ होता है.
ये भी पढ़ें: Snatching Gang Busted: पुलिस के हत्थे चढ़ा लूट स्नैचिंग गिरोह का सदस्य, हरियाणा कॉलेज के प्रोफेसर से की थी लूट