नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना फेज वन पुलिस ने विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर फर्जी वीजा बनाकर धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को बुधवार को गिरफ्तार किया है. इन लोगों से ज्यादातर कुवैत में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की जा रही थी. थाने के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि बुधवार रात एक व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दुबई और कुवैत भेजने के नाम पर दो लोगों ने उसके साथ 40 हजार रुपए की ठगी की है.
घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की, जिसके तहत एक सूचना के आधार पर शेर आलम और हशरे आलम नामक दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जांच में सामने आया कि आरोपियों पर पहले से दर्जनभर मुकदमे दर्ज हैं. आरोपियों के पास से दो लैपटॉप, दो सीपीयू, दो मॉनिटर, एक प्रिंटर, 22 पासपोर्ट, 17 फर्जी वीजा, 110 विजिटिंग कार्ड, तीन रजिस्टर, तीन मोबाइल फोन, 23 हजार रुपए नगद बरामद किया गया है.
पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के रहने वाले लोगों को खाड़ी देशों में भेजने के नाम पर अपने जाल में फंसाकर लाखों रुपए की ठगी करते थे. पुलिस ने बताया कि आरोपी शेरे आलम गैंग का मास्टरमाइंड है और वह पूर्व में कई बार जेल जा चुका है. आरोपी सोशल साइट्स पर अपनी टूर एंड ट्रेवल्स का विज्ञापन प्रसारित कर के लोगों को नौकरी के लिए दुबई और कुवैत भेजने के नाम पर उन्हें अपने आफिस बुलाते थे और उन लोगों मूल पासपोर्ट ले लेते थे.
यह भी पढ़ें-Crime in Delhi: टिल्लू ताजपुरिया और नीरज बवाना गिरोह के कुख्यात बदमाश गिरफ्तार, कई मामलों में हैं संलिप्त
इसके बाद वीजा बनवाने की प्रक्रिया के अंतर्गत फ्लाइट की टिकट और मेडिकल परीक्षण आदि के नाम पर धोखा देकर कई किस्त में व्यक्ति से पैसे लेते थे. फिर प्रिंटर से स्कैन कर फर्जी वीजा व फ्लाईट की टिकट तैयार कर आगे की तारीख देकर दिखाकर उनसे और पैसे लेकर ठगी करते थे.
यह भी पढ़ें-गाजियाबादः गोकशी करने आए बदमाशों से गाजियाबाद पुलिस की मुठभेड़, एक बदमाश घायल