ETV Bharat / state

नोएडा मेट्रो में मंजुलिका और मनी हाइस्ट के पात्र दिखने का सामने आया सच - noida latest news

नोएडा मेट्रो में युवती की मंजुलिका बनकर घूमने की वीडियो के पीछे का सच सामने आ गया है. इस बारे में नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की मैनेजिंग डायरेक्टर ने बताया है कि यह वीडियो व्यावसायिक विज्ञापन की शूटिंग का हिस्सा है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

नोएडा मेट्रो में मंजुलिका और मनी हाइस्ट के पात्र
नोएडा मेट्रो में मंजुलिका और मनी हाइस्ट के पात्र
author img

By

Published : Jan 25, 2023, 12:43 PM IST

Updated : Jan 25, 2023, 1:02 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: सोशल मीडिया पर तेजी से पॉपुलर होने के लिए और लाइक्स हासिल करने के लिए अक्सर लोग वीडियो को एडिट कर डाल देते हैं, जो सच्चाई के परे होता है और सनसनी फैलाने वाला होता है. सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके लिए खुद नोएडा अथॉरिटी सीईओ और एनएमआरसी की मैनेजिंग डायरेक्टर को सफाई देनी पड़ी.

वीडियो में एक युवती मंजुलिका की गेटअप लोगो को डराते हुए नजर आ रही है, तो वहीं बहुचर्चीत वेब सीरीज मनी हाइस्ट के लुटेरे के गेटअप में एक युवक मेट्रो में घूमता नजर आ रहा है. यह वीडियो नोएडा के एक्वा मेट्रो में शूट हुआ है, लेकिन जब यह सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा तो मेट्रो में सुरक्षा को लेकर बहस छिड़ गई. इसके बाद नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) ने भी जांच करवाने की बात कही, जिसमें पता चला कि वीडियो एक कॉमर्शियल ऐड के लिए शूट किया गया था.

  • for Film Shooting. Also, video clip is morphed and edited.

    NMRC has approved Film Shooting Policy where it provides its infrastructure including Rolling Stock on rental basis to earn Non- Fare Box Revenue.

    — CEO, NOIDA Authority #IndiaFightsCorona (@CeoNoida) January 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ें- Viral Video : मंजुलिका बन मेट्रो में चढ़ी लड़की की हरकत देख यात्रियों का छूटा पसीना, देखें वायरल वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के जांच के बाद एनएमआरसी के अधिकारियों ने बताया कि वायरल विडियो, मेट्रो कोच में हुई एक शूटिंग का हिस्सा थी. इस बारे में एनएमआरसी की मैनेजिंग डायरेक्टर रितु माहेश्वरी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से बताया कि, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह वीडियो व्यावसायिक विज्ञापन की शूटिंग का हिस्सा है. यह शूटिंग एनएमआरसी की नीति के तहत ही 22 दिसंबर को हुई थी. उन्होंने कहा कि वायरल हो रही क्लिप 'मॉर्फ्ड और एडिटेड' है. एनएमआरसी कॉरिडोर पर बोट एयर डोप्स के लिए मैसर्स क्रिएटिव प्रोडक्शंस द्वारा विज्ञापन फिल्म की शूटिंग की गई थी.

यह भी पढ़ें-Free Metro Travel: यात्रियों को 10 दिन मुफ्त यात्रा की सुविधा देगा NMRC, जानिए कैसे

नई दिल्ली/नोएडा: सोशल मीडिया पर तेजी से पॉपुलर होने के लिए और लाइक्स हासिल करने के लिए अक्सर लोग वीडियो को एडिट कर डाल देते हैं, जो सच्चाई के परे होता है और सनसनी फैलाने वाला होता है. सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके लिए खुद नोएडा अथॉरिटी सीईओ और एनएमआरसी की मैनेजिंग डायरेक्टर को सफाई देनी पड़ी.

वीडियो में एक युवती मंजुलिका की गेटअप लोगो को डराते हुए नजर आ रही है, तो वहीं बहुचर्चीत वेब सीरीज मनी हाइस्ट के लुटेरे के गेटअप में एक युवक मेट्रो में घूमता नजर आ रहा है. यह वीडियो नोएडा के एक्वा मेट्रो में शूट हुआ है, लेकिन जब यह सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा तो मेट्रो में सुरक्षा को लेकर बहस छिड़ गई. इसके बाद नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) ने भी जांच करवाने की बात कही, जिसमें पता चला कि वीडियो एक कॉमर्शियल ऐड के लिए शूट किया गया था.

  • for Film Shooting. Also, video clip is morphed and edited.

    NMRC has approved Film Shooting Policy where it provides its infrastructure including Rolling Stock on rental basis to earn Non- Fare Box Revenue.

    — CEO, NOIDA Authority #IndiaFightsCorona (@CeoNoida) January 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ें- Viral Video : मंजुलिका बन मेट्रो में चढ़ी लड़की की हरकत देख यात्रियों का छूटा पसीना, देखें वायरल वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के जांच के बाद एनएमआरसी के अधिकारियों ने बताया कि वायरल विडियो, मेट्रो कोच में हुई एक शूटिंग का हिस्सा थी. इस बारे में एनएमआरसी की मैनेजिंग डायरेक्टर रितु माहेश्वरी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से बताया कि, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह वीडियो व्यावसायिक विज्ञापन की शूटिंग का हिस्सा है. यह शूटिंग एनएमआरसी की नीति के तहत ही 22 दिसंबर को हुई थी. उन्होंने कहा कि वायरल हो रही क्लिप 'मॉर्फ्ड और एडिटेड' है. एनएमआरसी कॉरिडोर पर बोट एयर डोप्स के लिए मैसर्स क्रिएटिव प्रोडक्शंस द्वारा विज्ञापन फिल्म की शूटिंग की गई थी.

यह भी पढ़ें-Free Metro Travel: यात्रियों को 10 दिन मुफ्त यात्रा की सुविधा देगा NMRC, जानिए कैसे

Last Updated : Jan 25, 2023, 1:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.