ETV Bharat / state

गाजियाबाद एलिवेटेड रोड पर रॉन्ग साइड में 8 किमी दौड़ा ट्रक, देखें वीडियो - नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया

Ghaziabad Road Accident: गाजियाबाद में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है. एलिवेटेड रोड पर एक बार फिर गलत दिशा में 8 किलोमीटर तक एक ट्रक दौड़ता रहा. पुलिसकर्मी इस बात से बेखबर रहे.

गाजियाबाद एलिवेटेड रोड पर रॉन्ग साइड दौड़ा ट्रक
गाजियाबाद एलिवेटेड रोड पर रॉन्ग साइड दौड़ा ट्रक
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 18, 2023, 10:46 PM IST

गाजियाबाद एलिवेटेड रोड पर रॉन्ग साइड दौड़ा ट्रक

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में एक बार फिर ट्रक चालक की बड़ी लापरवाही सामने आई है. एलिवेटेड रोड पर करीब 8 किलोमीटर तक रॉन्ग साइड में एक ट्रक चलता रहा. मामले से जुड़ा वीडियो भी सामने आया है, जिसने ट्रैफिक पुलिस के दावों की पोल खोल कर रख दी है. ऐसे में बड़ा सवाल है कि इस दौरान एलिवेटेड रोड पर अगर कोई बड़ा हादसा हो जाता तो इसका जिम्मेदार कौन होता?

मामला दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे को गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन से कनेक्ट करने वाले एलिवेटेड रोड का है. वीडियो में दिखाई देता है कि ट्रक विपरीत दिशा में दौड़ रहा है. यह ट्रक इंदिरापुरम से एलिवेटेड रोड पर रॉन्ग साइड चढ़ता है और यहां तेज गति से गलत दिशा में 8 किलोमीटर तक चलता रहता है. कोई पुलिसकर्मी इसे नहीं रोकता है. इस तरह से यहां ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है. अभी तक पुलिस आरोपी ट्रक चालक को पकड़ नही पाई है.

इससे पहले दिल्ली मेरठ-एक्सप्रेसवे पर एक स्कूल बस रॉन्ग साइड से आ रही थी. करीब 8-10 किलोमीटर तक वह इसी तरह रॉन्ग साइड में चलती रही और एक कार को टक्कर मार दी. इस घटना में एक परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई थी. उसके बाद से विपरीत दिशा में चलने वाले वाहनों पर विशेष कार्रवाई करने की योजना बनाई गई. लेकिन सब हवा हवाई साबित हो रही है. यह वीडियो इस बात की तस्दीक कर रहा है.

क्या होगी कार्रवाई: सवाल यही है कि आखिरकार इस मामले में क्या कार्रवाई होगी. सिर्फ चालान जैसी कार्रवाई से इस तरह के मामले नहीं रुकेंगे. सख्ती से ऐसे मामलों से निपटना होगा. सवाल यह भी है कि जब गाड़ी उलटी दिशा में चल रही थी, तब ट्रैफिक पुलिस कहां थी?. अगर इस दौरान ट्रक किसी दूसरी गाड़ी से टकरा जाता तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था. लोगों की जान तक जा सकती थी.

ये भी पढ़ें:

  1. Ghaziabad Road Accident: बीते 8 दिन में सड़क हादसों में गई 9 लोगों की जान, जानें क्या है पुलिस की तैयारी
  2. दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर गलत दिशा में 4 किमी दौड़ा सिलेंडर से लदा ट्रक, मच सकती थी तबाही
  3. Ghaziabad Road Accident: बच सकती थी पूरे परिवार की जान, गलत दिशा में 8 किमी तक दौड़ती रही मौत की बस

गाजियाबाद एलिवेटेड रोड पर रॉन्ग साइड दौड़ा ट्रक

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में एक बार फिर ट्रक चालक की बड़ी लापरवाही सामने आई है. एलिवेटेड रोड पर करीब 8 किलोमीटर तक रॉन्ग साइड में एक ट्रक चलता रहा. मामले से जुड़ा वीडियो भी सामने आया है, जिसने ट्रैफिक पुलिस के दावों की पोल खोल कर रख दी है. ऐसे में बड़ा सवाल है कि इस दौरान एलिवेटेड रोड पर अगर कोई बड़ा हादसा हो जाता तो इसका जिम्मेदार कौन होता?

मामला दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे को गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन से कनेक्ट करने वाले एलिवेटेड रोड का है. वीडियो में दिखाई देता है कि ट्रक विपरीत दिशा में दौड़ रहा है. यह ट्रक इंदिरापुरम से एलिवेटेड रोड पर रॉन्ग साइड चढ़ता है और यहां तेज गति से गलत दिशा में 8 किलोमीटर तक चलता रहता है. कोई पुलिसकर्मी इसे नहीं रोकता है. इस तरह से यहां ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है. अभी तक पुलिस आरोपी ट्रक चालक को पकड़ नही पाई है.

इससे पहले दिल्ली मेरठ-एक्सप्रेसवे पर एक स्कूल बस रॉन्ग साइड से आ रही थी. करीब 8-10 किलोमीटर तक वह इसी तरह रॉन्ग साइड में चलती रही और एक कार को टक्कर मार दी. इस घटना में एक परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई थी. उसके बाद से विपरीत दिशा में चलने वाले वाहनों पर विशेष कार्रवाई करने की योजना बनाई गई. लेकिन सब हवा हवाई साबित हो रही है. यह वीडियो इस बात की तस्दीक कर रहा है.

क्या होगी कार्रवाई: सवाल यही है कि आखिरकार इस मामले में क्या कार्रवाई होगी. सिर्फ चालान जैसी कार्रवाई से इस तरह के मामले नहीं रुकेंगे. सख्ती से ऐसे मामलों से निपटना होगा. सवाल यह भी है कि जब गाड़ी उलटी दिशा में चल रही थी, तब ट्रैफिक पुलिस कहां थी?. अगर इस दौरान ट्रक किसी दूसरी गाड़ी से टकरा जाता तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था. लोगों की जान तक जा सकती थी.

ये भी पढ़ें:

  1. Ghaziabad Road Accident: बीते 8 दिन में सड़क हादसों में गई 9 लोगों की जान, जानें क्या है पुलिस की तैयारी
  2. दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर गलत दिशा में 4 किमी दौड़ा सिलेंडर से लदा ट्रक, मच सकती थी तबाही
  3. Ghaziabad Road Accident: बच सकती थी पूरे परिवार की जान, गलत दिशा में 8 किमी तक दौड़ती रही मौत की बस
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.