नई दिल्ली/गाजियाबाद: यूपी के गाजियाबाद से एक बार फिर तीन तलाक का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और तथ्यों के आधार पर जांच की बात कह रही है. बताया जा रहा है कि तीन तलाक के नाम पर महिला का उत्पीड़न भी किया गया है. पीड़िता चार बच्चों की मां है.
तलाक के बाद घर से निकाला: मामला गाजियाबाद के भोजपुर इलाके के मोदीनगर का है. बताया जा रहा है कि पीड़िता की शादी साल 2014 में भोजपुर इलाके में हुई थी. उसके बाद से ही उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था. जानकारी के अनुसार कुछ समय पहले पीड़िता द्वारा विरोध करने पर पति ने ट्रिपल तलाक दे दिया. पति का उत्पीड़न इसके बाद भी कम नहीं हुआ और महिला को उसके बच्चों के साथ घर से निकाल दिया. पीड़िता ने काफी कोशिश की मगर पति ने उसे वापस नहीं अपनाया. पीड़िता का आरोप है कि पति द्वारा हलाला के लिए भी मजबूर किया गया. इन सभी बातों का आरोप लगाते हुए महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
ये भी पढ़ें: लक्ष्मी नगर में लड़कों के दो गुटों में हुई जमकर मारपीट, PG में घुसकर की तोड़फोड़
ट्रिपल तलाक पर सख्त कानून: एसीपी मोदीनगर रितेश त्रिपाठी का कहना है कि मामले में सभी तथ्यों की जांच की जा रही है. पीड़िता की तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. बता दें, ट्रिपल तलाक को लेकर सख्त कानून बनाया गया है. नए कानून के बाद यह मामले काफी कम हो गए हैं. बहरहाल, पीड़िता चार बच्चों की मां है. ऐसे में उनके लिए गुजर-बसर करना भी काफी ज्यादा मुश्किल है.
ये भी पढ़ें: Saurabh Bhardwaj Vs IAS More: चिराग दिल्ली का रहने वाला हूं...तेरी जिंदगी बर्बाद कर दूंगा, सौरभ भारद्वाज ने धमकाया!