ETV Bharat / state

गणपति विसर्जन से पहले ट्रैक्टर वाले ने बाइक को दूर तक घसीटा, ट्रैक्टर चालक की पिटाई, वीडियो वायरल - ncr latest news

Accident in Ghaziabad: गाजियाबाद में बीती रात गणेश की मूर्ति को विसर्जन के लिए ले जाया जा रहा था. तभी एक ट्रैक्टर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार को मामूली चोट लगी है. वहीं आक्रोशित लोगों ने ट्रैक्टर चालक की जमकर पीटाई कर दी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 27, 2023, 10:37 AM IST

Updated : Sep 27, 2023, 5:30 PM IST

मूर्ति विसर्जन के दौरान हुआ हादसा

नई दिल्ली/गाजियाबाद: मुरादनगर इलाके में मंगलवार रात एक ट्रैक्टर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. टक्कर मारने के बाद बाइक को घसीटते हुए आगे बढ़ गया. घटना के बाद भीड़ जमा हो गई. आक्रोशित लोगों ने ट्रैक्टर चालक की जमकर पिटाई कर दी. ट्रैक्टर पर कुछ लोग भी बैठे थे उनको भी भीड़ ने पीटा. गनीमत रही कि इस हादसे में बाइक सवार बाल-बाल बच गया. हादसे का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

दरसल, गणपति विसर्जन के लिए मूर्ति को ले जाया जा रहा था. फ्लाईओवर के नीचे काफी संख्या में लोग मौजूद थे. श्रद्धालु अपनी भक्ति में डूबे हुए थे. गणपति के भजन पर डांस कर रहे थे. वहीं, कुछ बाइक सवार भी खड़े होकर विसर्जन देख रहे थे. तभी अचानक एक ट्रैक्टर बाइक सवार को घसीटता हुआ बढ़ जाता है और कुछ दुर पर गाड़ी रोक देता है. ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार कुछ दूर आगे गिर जाता है. इस घटना में उसकी जान बाल-बाल बच गई. उसे मामूली चोट लगी है. घटना के वक्त ट्रैक्टर पर करीब 4 से 5 लोग सवार थे. आक्रोशित लोगों ने सभी की पिटाई कर दी.

जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त कुछ लोग विसर्जन का वीडियो बना रहे थे. तभी ये हादसा उनके कैमरे में कैद हो गया. जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. घटना मुरादनगर में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के बाहर का बताया जा रहा है. फिलहाल इस मामले पर पुलिस की तरफ से कोई औपचारिक बयान सामने नहीं आया है. लेकिन पुलिस वीडियो की सत्यता का पता लगाने के लिए जांच कर रही है.

"सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक ट्रैक्टर चालक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारी है. जांच में पता चला है कि घटना 25 सितंबर की शाम की है. वादी पक्ष ने कोई तहरीर न देकर दोनों पक्षों का समझौतानामा दिया था. अगर प्रकरण में कोई तहरीर प्राप्त होती है तो अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी." -एसीपी, मसूरी

यह भी पढ़ें-दिल्ली मेट्रो में रोमांस के बाद बीड़ी सुलगाते हुए वीडियो वायरल, देखें बुजुर्ग का स्वैग

यह भी पढ़ें-Noida Crime: नोएडा में नशे में धुत लड़कों ने मचाया उत्पात, वीडियो वायरल

मूर्ति विसर्जन के दौरान हुआ हादसा

नई दिल्ली/गाजियाबाद: मुरादनगर इलाके में मंगलवार रात एक ट्रैक्टर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. टक्कर मारने के बाद बाइक को घसीटते हुए आगे बढ़ गया. घटना के बाद भीड़ जमा हो गई. आक्रोशित लोगों ने ट्रैक्टर चालक की जमकर पिटाई कर दी. ट्रैक्टर पर कुछ लोग भी बैठे थे उनको भी भीड़ ने पीटा. गनीमत रही कि इस हादसे में बाइक सवार बाल-बाल बच गया. हादसे का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

दरसल, गणपति विसर्जन के लिए मूर्ति को ले जाया जा रहा था. फ्लाईओवर के नीचे काफी संख्या में लोग मौजूद थे. श्रद्धालु अपनी भक्ति में डूबे हुए थे. गणपति के भजन पर डांस कर रहे थे. वहीं, कुछ बाइक सवार भी खड़े होकर विसर्जन देख रहे थे. तभी अचानक एक ट्रैक्टर बाइक सवार को घसीटता हुआ बढ़ जाता है और कुछ दुर पर गाड़ी रोक देता है. ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार कुछ दूर आगे गिर जाता है. इस घटना में उसकी जान बाल-बाल बच गई. उसे मामूली चोट लगी है. घटना के वक्त ट्रैक्टर पर करीब 4 से 5 लोग सवार थे. आक्रोशित लोगों ने सभी की पिटाई कर दी.

जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त कुछ लोग विसर्जन का वीडियो बना रहे थे. तभी ये हादसा उनके कैमरे में कैद हो गया. जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. घटना मुरादनगर में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के बाहर का बताया जा रहा है. फिलहाल इस मामले पर पुलिस की तरफ से कोई औपचारिक बयान सामने नहीं आया है. लेकिन पुलिस वीडियो की सत्यता का पता लगाने के लिए जांच कर रही है.

"सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक ट्रैक्टर चालक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारी है. जांच में पता चला है कि घटना 25 सितंबर की शाम की है. वादी पक्ष ने कोई तहरीर न देकर दोनों पक्षों का समझौतानामा दिया था. अगर प्रकरण में कोई तहरीर प्राप्त होती है तो अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी." -एसीपी, मसूरी

यह भी पढ़ें-दिल्ली मेट्रो में रोमांस के बाद बीड़ी सुलगाते हुए वीडियो वायरल, देखें बुजुर्ग का स्वैग

यह भी पढ़ें-Noida Crime: नोएडा में नशे में धुत लड़कों ने मचाया उत्पात, वीडियो वायरल

Last Updated : Sep 27, 2023, 5:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.