नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में पार्क में घूमने गई महिला और उसके मंगेतर को पीआरवी वैन पर तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा छेड़छाड़ करने और उन्हें डरा- धमकाकर अवैध वसूली करने का मामला सामने आया है. महिला का आरोप है कि एक पुलिसकर्मी ने उस पर अवैध संबंध बनाने के लिए भी दबाव बनाए साथ ही एक हजार रुपये पेटीएम से ले लिए.
पीड़िता ने बताया कि 16 सितंबर 2023 को वह अपने मंगेतर के साथ सांई उपवन घूमने गई थी. करीब 12 बजे पीआरवी की बाइक से आए दो पुलिसकर्मी और एक अन्य व्यक्ति सादे कपड़ों में आकर उन्हें डराने-धमकाने लगे. उन्होंने महिला के मंगेतर को थप्पड़ भी मारा. पुलिसकर्मी ने और उनसे रुपये भी मांगे. डर की वजह से उन्होंने पुलिसकर्मियों से माफी भी मांगी, उनके पैर पकड़े. परन्तु उन पर कोई असर नहीं हुआ.
ये भी पढ़ें: महिला से छेड़छाड़ का विरोध करने पर दोस्त की चाकू मारकर हत्या, एक अन्य मामले में महिला को अगवाकर दुष्कर्म
पीड़िता ने कहा कि पुलिसकर्मी ने हमारे साथ बहुत गंदा बरताव किया और मुझ पर अवैध संबंध बनाने के लिए दबाव बनाया. तीसरा लड़का हमसे रुपयों की मांग कर रहा था. मैं और मेरा मंगेतर दोनों पुलिस वालों से हाथ जोड़कर छोड़ने की मिन्नते कर रहे थे. लेकिन वे मुझसे बार-बार अवैध संबंध बनाने के लिए कह रहे थे. उन्होंने हमें पूरे 3 घंटे तक वहां पर रोके रखा और मुझसे गलत बातें की. मेरे प्राइवेट पार्ट को भी छुआ.
पीड़िता ने बताया पुलिसकर्मी ने मुझे 19 सितंबर को कॉल भी किया जिसकी रिकॉर्डिंग भी मेरे पास है. आरोपी 22 सितंबर को रात 11 बजे मेरे घर पहुंचे और मुझे 1 हजार रुपये वापस करते हुए कहा कि हमारी शिकायत क्यों की ?
मामले में एसीपी कोतवाली निमिष पटेल ने कहा, 28 सितंबर 2023 को थाना क्षेत्र कोतवाली नगर में सूचना प्राप्त हुई. जिसमें एक महिला ने बताया कि थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित साई उपवन में पीआरवी 122 में तैनात दो पुलिस कर्मियों ने उनके साथ छेड़खानी की और उसके मंगेतर के साथ बदतमीजी. महिला और उसके मंगेतर से पैसे की भी डिमांड की गई. पुलिस ने तुरंत ही घटना का संज्ञान लेते हुए सुसंगत धाराओं में FIR दर्ज कर लिया है. आरोपियों में पीआरसी 4757 पर तैनात एक पुलिसकर्मी और एक होमगार्ड शामिल थे.
कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है. होमगार्ड पर दंडात्मक कार्रवाई के लिए उसके विभाग से पत्राचार किया गया है. घटना में एक तीसरे व्यक्ति के बारे में भी पता किया जा रहा है. इसके बारे में अधिक जानकारी करते हुए पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है."
ये भी पढ़ें: Crime in Delhi: हेड मसाज कराने गई महिला के साथ छेड़छाड़, शिकायत करने पर दी गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी