ETV Bharat / state

बिग बॉस विजेता एल्विश यादव की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, तलाश करने निकली नोएडा पुलिस की तीन टीमें - पूछताछ करने निकली नोएडा पुलिस की तीन टीमें

मशहूर यूट्यूबर और बिग बॉस विजेता एल्विश यादव से नोएडा पुलिस की तीन टीमें पूछताछ करने के लिए निकली हैं. फिलहाल तीन राज्यों में उनकी तलाश की जा रही है. Three teams of Noida Police set out to interrogate, Bigg Boss winner Elvish Yadav

Three teams of Noida Police set out to interrogate
Three teams of Noida Police set out to interrogate
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 4, 2023, 1:47 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: रेव पार्टी कराने और पार्टियों में जहरीले सांप व जहर का नशा कराने के मामले में बिग बॉस विजेता व यूट्यूबर एल्विश यादव पर संकट गहराता हुआ दिखाई दे रहा है. जानकारी के मुताबिक एल्विश से पूछताछ के लिए नोएडा पुलिस की तीन टीमें निकली हैं जो दिल्ली, हरियाणा और महाराष्ट्र में उसकी तलाश कर रही हैं. यह जानकारी नोएडा के एसीपी 3 सौरभ श्रीवास्तव ने शनिवार को ईटीवी भारत दी है.

फिलहाल पुलिस एल्विश के कॉल डिटेल रिकॉर्ड्स और सर्विलांस के माध्यम से उसकी तलाश की जा रही है. एसीपी 3 सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि तीन टीमें जहां एल्विश की तलाश में जुटी हुई हैं, वहीं टीमें अलग-अलग मामलों को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही हैं. साथ ही यह जानकारी भी निकाली जा रही है कि इस पूरे मामले में एल्विश की कितनी संलिप्तता है.

यह भी पढ़ें-Noida Rave Case: बीजेपी सांसद मेनका गांधी ने कहा- एल्विश यादव को जल्द गिरफ्तार करो, एल्विश ने किया बचाव

गौरतलब है कि मामले में एल्विश यादव सहित छह लोगों के खिलाफ थाना सेक्टर 49 में मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में पांच व्यक्तियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनके पास के जहरीले सांपों सहित अन्य सांप बरामद किए गए थे. फिलहाल इन आरोपियों को न्यायालय द्वारा 14 दिन की रिमांड पर जेल भेज दिया गया है. अब टीमें एल्विश यादव की तलाश कर रही हैं. पूछताछ की परिस्थिति व बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें-सांप के जहर से कैसे बनता है नशा, जिसके आरोपों में घिरे हैं मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव, जानें सब

नई दिल्ली/नोएडा: रेव पार्टी कराने और पार्टियों में जहरीले सांप व जहर का नशा कराने के मामले में बिग बॉस विजेता व यूट्यूबर एल्विश यादव पर संकट गहराता हुआ दिखाई दे रहा है. जानकारी के मुताबिक एल्विश से पूछताछ के लिए नोएडा पुलिस की तीन टीमें निकली हैं जो दिल्ली, हरियाणा और महाराष्ट्र में उसकी तलाश कर रही हैं. यह जानकारी नोएडा के एसीपी 3 सौरभ श्रीवास्तव ने शनिवार को ईटीवी भारत दी है.

फिलहाल पुलिस एल्विश के कॉल डिटेल रिकॉर्ड्स और सर्विलांस के माध्यम से उसकी तलाश की जा रही है. एसीपी 3 सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि तीन टीमें जहां एल्विश की तलाश में जुटी हुई हैं, वहीं टीमें अलग-अलग मामलों को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही हैं. साथ ही यह जानकारी भी निकाली जा रही है कि इस पूरे मामले में एल्विश की कितनी संलिप्तता है.

यह भी पढ़ें-Noida Rave Case: बीजेपी सांसद मेनका गांधी ने कहा- एल्विश यादव को जल्द गिरफ्तार करो, एल्विश ने किया बचाव

गौरतलब है कि मामले में एल्विश यादव सहित छह लोगों के खिलाफ थाना सेक्टर 49 में मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में पांच व्यक्तियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनके पास के जहरीले सांपों सहित अन्य सांप बरामद किए गए थे. फिलहाल इन आरोपियों को न्यायालय द्वारा 14 दिन की रिमांड पर जेल भेज दिया गया है. अब टीमें एल्विश यादव की तलाश कर रही हैं. पूछताछ की परिस्थिति व बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें-सांप के जहर से कैसे बनता है नशा, जिसके आरोपों में घिरे हैं मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव, जानें सब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.