नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा प्राधिकरण के 200 करोड़ की एफडी में सेंधमारी कर तीन करोड़ 90 लाख रुपये निकालने के मामले में नोएडा पुलिस ने गिरोह के तीन आरोपियों को मंगलवार देर शाम को सेक्टर-62 मेट्रो स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया है. मामले में गिरोह का सरगना मनु पोला और उसके कई अन्य साथी अभी भी फरार है, जिनकी तलाश में पुलिस छह की छह टीमें कई राज्यों में दबिश दे रही हैं. आरोपियों के कब्जे से नवीन ओखला विकास प्राधिकरण के चार फर्जी पत्र, दो फर्जी एफडी, खाते में पांच लाख रुपये जमा कराने की एक स्लिप, बैंक खाता खुलवाने का फॉर्म सहित अन्य सामान बरामद किया गया है.
इसके बाद आरोपियों के खाते में जमा पांच लाख रुपये को पुलिस ने फ्रीज करा दिया है. आरोपियों की पहचान गाजियाबाद निवासी सुधीर चौधरी, बुलंदशहर निवासी मुरारी जाटव और उन्नाव निवासी राजेश बाबू के रूप में हुई है. इससे पहले धोखाधड़ी करने वाले गिरोह में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्राधिकरण और बैंक के आसपास, सेक्टर-58 थाने की पुलिस ने करीब 40 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले. फुटेज से ही आरोपियों की पहचान की गई. ये तीनों पैसे के लेनदेन को लेकर सेक्टर-62 मेट्रो स्टेशन के पास पहुंचे थे. इसी दौरान मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने तीनों को मौके से ही दबोच लिया और फुटेज से आरोपियों के चेहरे का मिलान कर उनकी पहचान की पुष्टि की गई.
यह भी पढ़ें-Fraud in Noida: सीआईएसएफ अधिकारी बताकर जालसाजों ने महिला से की चार लाख से अधिक की ठगी
पूछताछ में आरोपी राजेश बाबू ने बताया कि बैंकों में तीन खाते खोलकर आरोपी मनु पोला ने धोखाधड़ी की. जो रकम खाते में डाली गई, उसे गिरोह के सरगना ने निकलवा लिया था. इसमें बतौर कमीशन राजेश को आठ लाख रुपये मिले थे. मनु पोला राजेश के सेक्टर-34 स्थित किराए के कमरे पर सेंधमारी को लेकर मीटिंग करता था. कई दिन पहले ही वह नोएडा आया था. वहीं राजेश ने पांच लाख रुपये अपने फूफा सुंदर लाल के बैंक खाते में ट्रांसफर किए थे. इसी रकम को पुलिस ने फ्रीज कराया. सेक्टर-62 स्थित बैंक में खाता खुलवाने में इन तीनों के अलावा त्यागी, राजेश पांडेय और मिश्रा नामक लोगों के बारे में भी पता चला है. दरअसल नोएडा प्राधिकरण के नाम से 200 करोड़ रुपये की एफडी होनी थी, जिसके तहत बैंक में खाते खुलवाए गए थे. लेकिन एफडी बनने के पहले इसमें सेंधमारी शुरू हो गई. मामले में अभी कई बड़े खुलासे किए जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें-गाजियाबाद: स्क्रैप फैक्ट्री में 50 लाख की लूट की सूचना से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस