नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में 16 वर्षीय किशोरी को बॉलीवुड की हीरोइन बनाने का झांसा देकर रेप करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा कि तीन आरोपियों ने अलग-अलग जगह पर इस वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, तीसरे आरोपी की तलाश जारी है. बताया जा रहा कि आरोपियों ने करीब एक साल तक लड़की का शारीरिक शोषण किया.
दरअसल, 16 वर्षीय किशोरी के पिता ने 18 दिसंबर को मोदीनगर पुलिस को सूचना दी कि उनकी बेटी को हवस का शिकार बनाया गया है. इस सूचना के बाद पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की. जांच के दौरान पता चला की करीब 1 साल पहले किशोरी एक युवक के संपर्क में आई थी. इसने उसको बॉलीवुड हीरोइन बनाने का सपना दिखाया और उसका शारीरिक शोषण किया.
इसके बाद युवती एक और युवक के संपर्क में आई, जिसने दिल्ली ले जाकर उसका ऑडिशन करने की बात कही और उसने एक लड़के से मिलवाया. वहां पर तीसरे आरोपी ने भी लड़की के साथ दुष्कर्म किया. लड़की को ना तो फिल्म में मौका मिला और ना ही कोई और काम दिलाया गया. आरोप है कि इस दौरान किशोरी का अश्लील वीडियो भी बना लिया गया.
- ये भी पढ़ें: नोएडा: दुष्कर्म के वांछित आरोपी को पुलिस ने दबोचा, कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
मोदीनगर के एसीपी ज्ञान प्रकाश राय का कहना है कि मामले में सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. मंगलवार शाम दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई है. तीसरे आरोपी के लिए टीम में गठित की गई है. जल्द उसकी गिरफ्तारी भी कर ली जाएगी. मामला जाहिर तौर पर बेहद गंभीर है. पीड़िता को ब्लैकमेल भी किया गया है, जिससे वह काफी डरी हुई है. पुलिस ने उसका मेडिकल करवाया है. पीड़िता के माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस इस एंगल पर भी जांच कर रही है कि आरोपियों ने किसी और युवती को भी तो इसी तरह से शिकार नहीं बनाया है.