ETV Bharat / state

Noida: फरार चल रहे तीन अपराधी गिरफ्तार, फर्जी शैक्षणिक प्रमाण पत्र देकर छात्रों से करोड़ों की ठगी करने का आरोप - Three absconding criminals arrested

नोएडा में गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. ये तीनों केस दर्ज होने के वक्त से फरार चल रहे थे. आरोपियों पर छात्रों को फर्जी शैक्षणिक प्रमाण पत्र देकर करोड़ों रुपये की ठगी करने का आरोप है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 28, 2023, 8:23 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा कोतवाली सेक्टर-63 पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे तीन आरोपियों को शनिवार को थाना क्षेत्र सेक्टर 62 के पास से गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों पर छात्रों को फर्जी शैक्षणिक प्रमाण पत्र देकर करोड़ों रुपये की ठगी करने का आरोप है. मुकदमा दर्ज होने के बाद से इनके ऊपर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी. गैंग के सदस्य अलग-अलग कालेज व विश्वविद्यालय के नाम से मार्कशीट, सनद व अन्य शैक्षिक महत्वपूर्ण प्रपत्रों को फर्जी तरीके से तैयार करते थे.

गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज: थाना प्रभारी अमित मान ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की खिलाफ 15 जुलाई,2023 को मुकदमा नामजद दर्ज किया गया था. तब से ये लोग लगातार फरार चल रहे थे. इनके ऊपर 25 अक्टूबर को गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया गया, और आज इनकी गिरफ्तारी की गई है. इनके अन्य आपराधिक इतिहास के संबंध में और जानकारी की जा रही है. इनमें गैंग लीडर गांव बहलोलपुर का थानचंद शर्मा और गैंग के सदस्य मथुरा का गोविंद व गढ़ी चौखंडी का पुष्पेंद्र यादव है. पुलिस के मुताबिक इन लोगों ने एक गैंग बना रखा है. इसके बाद जरूरतमंद लोगों से उन्हें बेच देते थे. अब तक ये लोग हजारों लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी कर चुके हैं. जिसके बाद इनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया था. तब से पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही थी.

ये भी पढ़ें: Murder In Delhi: दिल्ली में बदमाशों ने घर में घुसकर युवती को मारी गोली, अस्पताल ले जाने के दौरान हुई मौत

सामान देने के नाम पर ठगी का मुकदमा: नोएडा के सेक्टर-99 स्थित नवीन मैसर्स सूर्या कंस्ट्रक्शन कंपनी के नवीन कुमार ने दर्ज कराई एफआइआर में बताया कि उनकी कंपनी उत्तर प्रदेश सरकार के कार्यों का ठेका लेती है. वर्तमान में कई कार्य प्रदेश में चल रहे हैं. पिछले दिनों कंपनी को बिजली के सामान की आवश्यकता थी . जिसके लिए सेक्टर-नौ स्थित मैसर्स एएन इलेक्ट्रीकल के नितिन शर्मा से संपर्क किया गया. बातचीत के बाद नितिन शर्मा ने वाट्सएप पर सामान की रेट लिस्ट भेज दी. जिसके अनुसार माल खरीदने का आर्डर दे दिया. पीड़ित का दावा है कि उन्होंने अपने बैंक खाते से नितिन शर्मा के बैंक खाते में 74,64,569 रुपये ट्रांसफर कर दिए. आरोप है कि भुगतान की गई धनराशि की एवज में नितिन शर्मा ने 45,24,853 रुपये का ही माल भेजा. शेष 29,39,716 रुपये का माल भेजने से इन्कार कर दिया. जब आरोपी से रुपये मांगे ताे झूठे केस में फंसाने की धमकी दी . इसके बाद पीड़ित ने मुकदमा दर्ज कराया है.

ये भी पढ़ें: Miscreant Opened Fire: रंगदारी न देने पर बदमाश ने मुंशी पर चलाई गोली, दो दिन के अंदर आजादपुर मंडी में दूसरी बड़ी घटना

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा कोतवाली सेक्टर-63 पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे तीन आरोपियों को शनिवार को थाना क्षेत्र सेक्टर 62 के पास से गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों पर छात्रों को फर्जी शैक्षणिक प्रमाण पत्र देकर करोड़ों रुपये की ठगी करने का आरोप है. मुकदमा दर्ज होने के बाद से इनके ऊपर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी. गैंग के सदस्य अलग-अलग कालेज व विश्वविद्यालय के नाम से मार्कशीट, सनद व अन्य शैक्षिक महत्वपूर्ण प्रपत्रों को फर्जी तरीके से तैयार करते थे.

गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज: थाना प्रभारी अमित मान ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की खिलाफ 15 जुलाई,2023 को मुकदमा नामजद दर्ज किया गया था. तब से ये लोग लगातार फरार चल रहे थे. इनके ऊपर 25 अक्टूबर को गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया गया, और आज इनकी गिरफ्तारी की गई है. इनके अन्य आपराधिक इतिहास के संबंध में और जानकारी की जा रही है. इनमें गैंग लीडर गांव बहलोलपुर का थानचंद शर्मा और गैंग के सदस्य मथुरा का गोविंद व गढ़ी चौखंडी का पुष्पेंद्र यादव है. पुलिस के मुताबिक इन लोगों ने एक गैंग बना रखा है. इसके बाद जरूरतमंद लोगों से उन्हें बेच देते थे. अब तक ये लोग हजारों लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी कर चुके हैं. जिसके बाद इनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया था. तब से पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही थी.

ये भी पढ़ें: Murder In Delhi: दिल्ली में बदमाशों ने घर में घुसकर युवती को मारी गोली, अस्पताल ले जाने के दौरान हुई मौत

सामान देने के नाम पर ठगी का मुकदमा: नोएडा के सेक्टर-99 स्थित नवीन मैसर्स सूर्या कंस्ट्रक्शन कंपनी के नवीन कुमार ने दर्ज कराई एफआइआर में बताया कि उनकी कंपनी उत्तर प्रदेश सरकार के कार्यों का ठेका लेती है. वर्तमान में कई कार्य प्रदेश में चल रहे हैं. पिछले दिनों कंपनी को बिजली के सामान की आवश्यकता थी . जिसके लिए सेक्टर-नौ स्थित मैसर्स एएन इलेक्ट्रीकल के नितिन शर्मा से संपर्क किया गया. बातचीत के बाद नितिन शर्मा ने वाट्सएप पर सामान की रेट लिस्ट भेज दी. जिसके अनुसार माल खरीदने का आर्डर दे दिया. पीड़ित का दावा है कि उन्होंने अपने बैंक खाते से नितिन शर्मा के बैंक खाते में 74,64,569 रुपये ट्रांसफर कर दिए. आरोप है कि भुगतान की गई धनराशि की एवज में नितिन शर्मा ने 45,24,853 रुपये का ही माल भेजा. शेष 29,39,716 रुपये का माल भेजने से इन्कार कर दिया. जब आरोपी से रुपये मांगे ताे झूठे केस में फंसाने की धमकी दी . इसके बाद पीड़ित ने मुकदमा दर्ज कराया है.

ये भी पढ़ें: Miscreant Opened Fire: रंगदारी न देने पर बदमाश ने मुंशी पर चलाई गोली, दो दिन के अंदर आजादपुर मंडी में दूसरी बड़ी घटना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.