नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है. चोर लगातार कई वारदात को अंजाम दे रहे थे. नोएडा में चोरों ने घर के नीचे पार्क की गई गाड़ी चुरा ली. सरेआम स्कॉर्पियो को धक्का देकर चोरी करते हुए सीसीटीवी में भी घटना कैद हुई है. स्कार्पियो चोरी की घटना नोएडा के सेक्टर 122 की है. नोएडा के सेक्टर 100 से चोरों ने घर में घुसकर लाखों के आभूषण और कीमती सामान चोरी कर लिया.
नोएडा सेक्टर 122 के पर्थला खंजरपुर में एक व्यक्ति के घर के सामने खड़ी उनकी स्कॉर्पियो कार चोरी हो गई है. इसको लेकर पीड़ित ने सेक्टर 113 थाने में बुधवार को शिकायत दी है. पुलिस को दी गई शिकायत में धमेंद्र यादव ने बताया कि उन्होंने सोमवार शाम अपनी स्कॉर्पियो कार को घर के सामने खड़ा किया था. मंगलवार सुबह जब वह घर से बाहर निकले तो देखा उनकी कार गायब हो गई थी. इसके बाद उन्होंने अपनी कार को आसपास काफी तलाश किया, लेकिन कार नहीं मिली. इसके बाद उन्होंने घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए. कैमरे में तीन अज्ञात लोग देर रात को उनकी कार को चोरी करके ले जाते हुए दिखे. थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में दी गई शिकायत दर्ज कर ली गई है. पुलिस घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है.
ये भी पढे़ं: नोएडा में एप से दूध मंगाना पड़ गया भारी, साइबर ठगों ने खाते से उड़ाए 39 हजार रुपये
घर से लाखों की चोरी: नोएडा सेक्टर-100 में रहने वाले एक व्यक्ति के घर में घुस कर चोरों ने लाखों रुपये का सामान चोरी कर लिया और फरार हो गए. इसको लेकर पीड़ित ने सेक्टर 39 थाने में केस दर्ज कराया है. पुलिस को दी गई शिकायत में महेंद्र सिंह ने बताया कि वह परिवार के साथ सेक्टर 100 स्थित अपने घर में रहते हैं. 21 नवंबर को वह अपनी छोटी बहन को सेक्टर 19 छोड़ने के लिए गए थे.
इस दौरान जब शाम को वापस आए तो देखा घर में सारा सामान बिखरा पड़ा था. कोई व्यक्ति उनके घर में पीछे से घुसकर घर में रखे सोने, चांदी के ज्वेलरी के साथ ही अन्य कीमती सामान को चोरी कर फरार हो गया. शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढे़ं: नोएडा में चलती कार में महिला डॉक्टर से छेड़खानी, आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार