ETV Bharat / state

Crime in Ghaziabad: गाजियाबाद एग्जामिनेशन सेंटर से दर्जनों स्टूडेंट्स का फोन चोरी - indraprastha engineering college

गाजियाबाद में चोरों ने छात्र-छात्राओं का मोबाइल फोन, पर्स और गाड़ी में रखे अन्य कीमती सामान चोरी कर लिए हैं. परीक्षा देने गए छात्रों के गाड़ी के शीशे तोड़कर चोर सारा सामान चुरा कर ले गए. हैरत की बात है कि यह घटना कॉलेज के पार्किंग के अंदर हुई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 17, 2023, 7:11 PM IST

गाजियाबाद एग्जामिनेशन सेंटर पर चोरी की घटना

नई दिल्ली: गाजियाबाद में चोरों ने परीक्षा दे रहे छात्रों का मोबाइल चोरी कर लिया. इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज में परीक्षा देने गए छात्र-छात्राएं का मोबाइल फोन चोरी हो गया. छात्रों के परीक्षा सेंटर में जाने के बाद चोर ने उनकी गाड़ियों के शीशे तोड़कर वहां से मोबाइल और कीमती सामान चोरी कर लिया. कई मोबाइल, पर्स और गाड़ी में रखे अन्य सामान चोरी हुए हैं. मौके पर एक गार्ड मौजूद था, जिसे पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

लगभग एक दर्जन मोबाइल चोरी: मामला गाजियाबाद के लिंक रोड इलाके में स्थित इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज का है. गुरुवार को एग्जाम के लिए छात्र-छात्राएं आए हुए थे. यह एक परीक्षा सेंटर है जहां पर अन्य कॉलेज के छात्र-छात्राएं आए हुए थे. इस दौरान उन्होंने अपनी गाड़ियां पार्किंग में खड़ी की थी. एग्जामिनेशन सेंटर में जाने से पहले छात्रों ने अपना पर्स और मोबाइल फोन गाड़ियों में रखा था. चोर ने गाड़ियों के शीशे तोड़कर उसमें से मोबाइल फोन और पर्स चोरी कर लिए.

एक गाड़ी से पांच मोबाइल चोरी हुई है. इसके अलावा कुल मिलाकर लगभग 12 मोबाईल चोरी हुए. मामले में पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची है. पुलिस ने गार्ड को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है. पुलिस ने कहा कि मामले में लापरवाही किसकी है यह जांच का विषय है. पुलिस ने कहा कि यह हैरत की बात है कि एग्जामिनेशन सेंटर की पार्किंग में चोर कैसे आ गए और शीशा तोड़कर सामान भी चोरी करके ले गए.

ये भी पढ़ें: Ghaziabad Crime: बहन को छेड़ा तो सिपाही ने मनचले को सड़क पर गिराकर लात-घूसों से पीटा, पुलिसकर्मी सस्पेंड

छात्रों के नुकसान की होगी भारपाई: इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज के डायरेक्टर अजय कुमार ने कहा कि मामले में जांच पड़ताल की जा रही है. छात्र-छात्राओं के नुकसान की भरपाई की जाएगाी. उन्होंने बताया कि गार्ड को पुलिस अपने साथ ले गई है और जांच पड़ताल की जा रही है. जिसकी भी लापरवाही होगी उस पर भी कार्रवाई की जाएगी. छात्र-छात्राओं ने जो शिकायत की है उसके आधार पर कॉलेज की तरफ से भी जांच पड़ताल कराई जा रही है. इस मामले में पुलिस सीसीटीवी भी चेक कर रही है. सामान चोरी होने और गाड़ियों का शीशा टूटने से छात्र-छात्राओं का काफी नुकसान हुआ है.

ये भी पढ़ें: Delhi Police: वजीराबाद श्मशान घाट के पास संदिग्ध परिस्थितियों में मिली महिला, पहचान में जुटी पुलिस

गाजियाबाद एग्जामिनेशन सेंटर पर चोरी की घटना

नई दिल्ली: गाजियाबाद में चोरों ने परीक्षा दे रहे छात्रों का मोबाइल चोरी कर लिया. इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज में परीक्षा देने गए छात्र-छात्राएं का मोबाइल फोन चोरी हो गया. छात्रों के परीक्षा सेंटर में जाने के बाद चोर ने उनकी गाड़ियों के शीशे तोड़कर वहां से मोबाइल और कीमती सामान चोरी कर लिया. कई मोबाइल, पर्स और गाड़ी में रखे अन्य सामान चोरी हुए हैं. मौके पर एक गार्ड मौजूद था, जिसे पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

लगभग एक दर्जन मोबाइल चोरी: मामला गाजियाबाद के लिंक रोड इलाके में स्थित इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज का है. गुरुवार को एग्जाम के लिए छात्र-छात्राएं आए हुए थे. यह एक परीक्षा सेंटर है जहां पर अन्य कॉलेज के छात्र-छात्राएं आए हुए थे. इस दौरान उन्होंने अपनी गाड़ियां पार्किंग में खड़ी की थी. एग्जामिनेशन सेंटर में जाने से पहले छात्रों ने अपना पर्स और मोबाइल फोन गाड़ियों में रखा था. चोर ने गाड़ियों के शीशे तोड़कर उसमें से मोबाइल फोन और पर्स चोरी कर लिए.

एक गाड़ी से पांच मोबाइल चोरी हुई है. इसके अलावा कुल मिलाकर लगभग 12 मोबाईल चोरी हुए. मामले में पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची है. पुलिस ने गार्ड को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है. पुलिस ने कहा कि मामले में लापरवाही किसकी है यह जांच का विषय है. पुलिस ने कहा कि यह हैरत की बात है कि एग्जामिनेशन सेंटर की पार्किंग में चोर कैसे आ गए और शीशा तोड़कर सामान भी चोरी करके ले गए.

ये भी पढ़ें: Ghaziabad Crime: बहन को छेड़ा तो सिपाही ने मनचले को सड़क पर गिराकर लात-घूसों से पीटा, पुलिसकर्मी सस्पेंड

छात्रों के नुकसान की होगी भारपाई: इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज के डायरेक्टर अजय कुमार ने कहा कि मामले में जांच पड़ताल की जा रही है. छात्र-छात्राओं के नुकसान की भरपाई की जाएगाी. उन्होंने बताया कि गार्ड को पुलिस अपने साथ ले गई है और जांच पड़ताल की जा रही है. जिसकी भी लापरवाही होगी उस पर भी कार्रवाई की जाएगी. छात्र-छात्राओं ने जो शिकायत की है उसके आधार पर कॉलेज की तरफ से भी जांच पड़ताल कराई जा रही है. इस मामले में पुलिस सीसीटीवी भी चेक कर रही है. सामान चोरी होने और गाड़ियों का शीशा टूटने से छात्र-छात्राओं का काफी नुकसान हुआ है.

ये भी पढ़ें: Delhi Police: वजीराबाद श्मशान घाट के पास संदिग्ध परिस्थितियों में मिली महिला, पहचान में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.