नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडाः ईकोटेक वन थाना पुलिस ने चोरी के मामले में फरार चल रहे एक चोर को गिरफ्तार किया (Thief arrested for stealing in his own company) है. इस चोर ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपनी ही कंपनी में चोरी की घटना को अंजाम दिया था और वहां से स्टील शीट चोरी की थी. इसके बाकी साथी पहले ही जेल जा चुके हैं.
ईकोटेक 3 थाना पुलिस ने शनिवार को चोरी के मामले में फरार चल रहे आरोपी बॉबी को गिरफ्तार किया है. यह मूल रूप से बुलंदशहर के औरंगाबाद का रहने वाला है. शनिवार पुलिस ने इसको विनोद भाटी गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया है. पुलिस इसके पांच साथियों को पहले ही गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है.
दरअसल ईकोटेक वन थाना क्षेत्र के अंतर्गत डीएस डोंगकुक स्टील इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के जनरल मैनेजर ने 26 अगस्त को थाने पर एक मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमें बताया था कि उनकी कंपनी से 12 अगस्त से 22 अगस्त के बीच चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. इस दौरान कंपनी से 9447 सीट चोरी की गई है. उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी में एलजी, सैमसंग, गोदरेज और अन्य कंपनियों के लिए फ्रिज और वॉशिंग मशीन में इस्तेमाल होने वाली सीट तैयार की जाती है. इन्हीं सीट को इन चोरों के द्वारा चोरी कर लिया गया. उन्होंने बताया कि चोरी उनकी ही कंपनी में ठेके पर काम करने वाले मजदूरों के द्वारा की गई.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली पुलिस ने किया फर्जी वीजा बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार
ईकोटेक वन पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज किया और चोरों की तलाश में जुट गई. सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना और विवेचना के आधार पर चोरी में छह लोगों के नाम प्रकाश में आए, जिसके बाद पुलिस ने 5 चोरों को गिरफ्तार किया और गिरफ्तार करके जेल भेज दिया. उसी मामले में बॉबी फरार चल रहा था. पुलिस ने बॉबी को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. ईकोटेक वन थाना प्रभारी ने बताया कि चोरी के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया है. इसने अपने साथियों के साथ मिलकर कंपनी में चोरी की घटना को अंजाम दिया था.