नई दिल्ली: नए साल 2023 (New Year 2023) के आगाज के साथ ही कई ऐसे बदलाव होने जा रहे हैं, जिसकी जानकारी होना आपके लिए बेहद जरूरी है. क्योंकि ये बदलाव सीधे आपकी जेब से जुड़े हैं. तमाम बदलावों का आपकी जेब पर सीधा असर पड़ेगा. नए साल में बैंकिंग, इंश्योरेंस, ईंधन की कीमतों समेत कई बदलाव शामिल हैं. चलिए आपको बताते हैं नए साल की पहली तारीख से लागू होने वाले बदलावों के बारे में.
1- HSRP होगी अनिवार्य: हाल ही में केंद्र सरकार की ओर से जारी किए गए ऑफिशल नोटिफिकेशन के मुताबिक नए साल यानी 1st जनवरी से गाड़ी में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (high security number plate) का होना अनिवार्य होगा. अगर आपकी वाहन में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (high security number plate) मौजूद नहीं होगी तो चालान हो सकता है. समय से पहले हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (high security number plate) लगवा लें वरना 5000 से 10 हजार तक का चालान कट सकता है. अगर आप एनसीआर में रहते हैं तो इस काम को पहली फुर्सत में निपटा लें. एनसीआर में कैमरे से चालान होते हैं. पता नहीं कब आपके घर चालान पहुंच जाए. दुपहिया वाहनों के लिए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने में तकरीबन 400 रुपये तक जबकि चार पहिया वाहनों में लगभग 1100 रुपये का खर्च आता है. https://bookmyhsrp.com/ पर कीमतों की लिस्ट मौजूद है.
2- गाड़ियां होंगी महंगी: नए साल पर अगर आप नई गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको अब और ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी. दरअसल 2023 में गाड़ियों की कीमतों में इजाफा हो जाएगा. हुंडई, मारुति सुजुकी, होंडा, किया, एमजी, महिंद्रा, टोयोटा समेत कई कार कंपनियां 2030 में अपने रेट में इजाफा कर देंगी. नए साल की 1 तारीख से बदलाव लागू होगा.
3- ईंधन की कीमतों में बदलाव: नए साल की पहली तारीख से मुमकिन है कि ईंधन की कीमतों में भी बदलाव हो. पहली तारीख से पेट्रोल, डीजल, सीएनजी समेत रसोई गैस (PNG) की कीमतों में भी बदलाव होगा. हालांकि बदलाव के तौर पर ईंधन की कीमतों में जहां एक तरफ इजाफा हो सकता है तो वहीं दूसरी तरफ कटौती कर जेब का बोझ भी कम होने की उम्मीद है.
4- NSC और डाकघर जमाओं पर ब्याज दरों में बदलाव: केंद्र की मोदी सरकार ने नए साल पर देशवासियों को न्यू ईयर गिफ्ट दिया है. नए साल से डाकघर सावधि जमा, एनएससी और वरिष्ठ नागरिक बचत योजना सहित लघु बचत जमा योजनाओं पर ब्याज दरों में 1.1 प्रतिशत तक बढ़ोतरी होगी. मुख्य रूप से डाकघर की ऐसी योजनाओं का ब्याज बढ़ाया गया है, जिन पर आयकर लाभ नहीं मिलता है. सरकार की यह वृद्धि हाल में ब्याज दरों में हुई बढ़ोतरी के अनुरूप है. हालांकि, सार्वजनिक भविष्य निधि (PPF) और बालिका बचत योजना 'सुकन्या समृद्धि' की ब्याज दरों में बदलाव नहीं किया गया है.
5- बैंक लॉकर के बदलेंगे नियम: बैंक लॉकर को लेकर तय किए गए नियमों में नए साल से बदलाव होगा. पहली तारीख से बैंक लॉकर के नए नियम लागू होंगे. भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से बैंक लॉकर के नए नियमों को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. नए नियम लागू होने के बाद जहां एक तरफ बैंक ग्राहकों के साथ बैंक लॉकर को लेकर मनमानी नहीं कर सकेंगे तो वहीं दूसरी तरफ बैंकों की जिम्मेदारी भी बढ़ेगी. ग्राहकों के लॉकर में रखे सामान का किसी भी कारणवश कोई नुकसान होता है, तो इसके लिए बैंक की जिम्मेदारी भी अब तय होगी. आरबीआई ने बैंकों को ग्राहकों के साथ बैंक लॉकर नियमों का एग्रीमेंट रिन्युअल करने के निर्देश दिए हैं.
6- HDFC क्रेडिट कार्ड के नए नियम: अगर आप एचडीएफसी बैंक का क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो जान लें कि नए साल से क्रेडिट कार्ड के नए नियम लागू हो जाएंगे. एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के पेमेंट करने पर कस्टमर्स को रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं. नए साल से रिवॉर्ड पॉइंट के नियमों में बदलाव लागू हो जाएगा. बेहतर होगा कि आप 31 दिसंबर तक अपने रिवॉर्ड पॉइंट का भुगतान कर लें.
7- NPS Withdrawal में बदलाव: नए साल की पहली तारीख से नेशनल पेंशन स्कीम से सेल्फ डिक्लेरेशन के माध्यम से ऑनलाइन आंशिक पैसा निकासी की सुविधा समाप्त हो जाएगी. 1 जनवरी से नए नियम लागू होंगे, जिसके बाद सरकारी कर्मचारी को एनपीएस अकाउंट से पैसा निकालना होगा तो स्वयं डिक्लेरेशन करने की जगह अब नोडल से डिक्लेरेशन कराना होगा, जिसके बाद एनपीएस अकाउंट से आंशिक तौर पर पैसा निकल पाएगा.
ये भी पढ़ें: Yearly Horoscope 2023 : मकर-कुंभ को तरक्की व मांगलिक कामों का अवसर, मीन को मिलेगा सम्मान-पुरस्कार