गाजियाबाद/नई दिल्ली: गाजियाबाद में 20 वर्षीय युवक ने अपने ही अपहरण का झूठा नाटक किया, जिससे परिजन काफी डर गए. इसके बाद उन्होंने पुलिस के पास रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने गुमशुदा युवक को बरामद कर लिया है. मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. इस 20 वर्षीय युवक ने परिजनों को गुमराह करने के लिए बकायदा फोन करके भी बताया था कि उसका 3 लोगों ने अपहरण कर लिया है.
मामला गाजियाबाद के मसूरी इलाके का है, जहां पर 8 तारीख को 20 वर्षीय सनी अचानक लापता हो गया. 9 तारीख को पुलिस को सूचना दी गई कि सनी का अपहरण हो गया है. सनी के परिवार वालों ने बताया कि सनी ने फोन करके बताया है कि उसको 3 लोगों ने अगवा करके रखा हुआ है. जिसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की. सनी का मोबाइल फोन बंद था, लेकिन पुलिस ने आखिरी लोकेशन के आधार पर मथुरा तक टीमें लगा दीं, क्योंकि सनी की लोकेशन मथुरा में भी पाई गई थी. बाद में सुराग तलाशती हुई पुलिस मेरठ पहुंची, जहां से सनी को बरामद कर लिया गया. शुक्रवार को पुलिस ने बताया कि सनी का अपहरण नहीं हुआ था, बल्कि वह खुद ही घर छोड़कर चला गया था और उसने अपने परिवार को गुमराह करने के लिए झूठे अपहरण का नाटक किया था.
पड़ोसी से झगड़ा होने पर रची झूठी अपहरण की साजिश
सनी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसका झगड़ा पड़ोसी से हो गया था. सनी को डर था कि इस झगड़े की वजह से उसके परिवार वाले उसे डांट फटकार लगाएंगे, जिससे वह घर छोड़कर चला गया था और झूठे अपहरण का नाटक किया. पुलिस अब सनी की आगे की भी जानकारी भी जुटा रही है. सनी ने पुलिस को बताया है कि वह मथुरा वृंदावन घूमने के लिए भी गया था. यानी सनी एक तरफ जहां घूम रहा था तो वहीं उसका परिवार परेशान था. पुलिस पूछताछ में सनी ने यह भी बताया है कि यह आइडिया एक फिल्म से मिला था. सनी को लगता था कि अगर वह इस तरह की हरकत करेगा तो उसके पड़ोसी पर शक जाएगा और पड़ोसी परेशान भी हो जाएगा. हालांकि पुलिस का कहना है कि सनी की काउंसलिंग कराई जा रही है, वह पूरी तरह से सकुशल है.
यह भी पढ़ें: पहले की पत्नी की हत्या, फिर कर लिया सुसाइड: एक महीने पहले ही की थी लव मैरिज