ETV Bharat / state

रानी गार्डन में बनाई जा रही पुलिया 1 हफ्ते में होगी तैयार - पुस्ता रोड रानी गार्डन मुख्य सड़कदिल्ली

गीता कॉलोनी इलाके के रानी गार्डन में बनाई जा रही पुलिया का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. दो महीने में इस कार्य को पूरा होना था, लेकिन कार्य समय पर पूरा नहीं हो सका. एक हफ्ते में काम पूरा हो जाएगा.

the-puliya-being-constructed-in-rani-garden-will-be-ready-in-1-week
पुलिया का निर्माण कार्य
author img

By

Published : Dec 1, 2020, 4:27 PM IST

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली की गीता कॉलोनी इलाके के रानी गार्डन में बनाई जा रही पुलिया का निर्माण कार्य आखिरी दौर में है. स्थानीय विधायक एसके बग्गा ने बताया कि एक हफ्ते में काम पूरा हो जाएगा. आपको बता दें कि रानी गार्डन को पुस्ता रोड से जोड़ने वाली मुख्य मार्ग पर दिल्ली सरकार की तरफ से पुलिया का निर्माण कराया जा रहा है. दो महीने में इस कार्य को पूरा होना था, लेकिन कार्य समय पर पूरा नहीं हो सका.

पुलिया का निर्माण कार्य.

मजदूर नहीं मिलने से बंद था काम


एसके बग्गा ने बताया कि दीवाली और छठ की वजह से मजदूर नहीं मिल रहा था. जिसकी वजह से काम बंद था. आज से काम एक बार फिर शुरू हो गया है, ज्यादातर काम पूरा हो गया है, एक हफ्ते में काम खत्म कर लिया जाएगा.

गीता कॉलोनी को भी सुविधा

बग्गा ने कहा कि इस पुलिया बन जाने से रानी गार्डन के अलावा गीता कॉलोनी के लोगों को भी सुविधा मिलेगी

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली की गीता कॉलोनी इलाके के रानी गार्डन में बनाई जा रही पुलिया का निर्माण कार्य आखिरी दौर में है. स्थानीय विधायक एसके बग्गा ने बताया कि एक हफ्ते में काम पूरा हो जाएगा. आपको बता दें कि रानी गार्डन को पुस्ता रोड से जोड़ने वाली मुख्य मार्ग पर दिल्ली सरकार की तरफ से पुलिया का निर्माण कराया जा रहा है. दो महीने में इस कार्य को पूरा होना था, लेकिन कार्य समय पर पूरा नहीं हो सका.

पुलिया का निर्माण कार्य.

मजदूर नहीं मिलने से बंद था काम


एसके बग्गा ने बताया कि दीवाली और छठ की वजह से मजदूर नहीं मिल रहा था. जिसकी वजह से काम बंद था. आज से काम एक बार फिर शुरू हो गया है, ज्यादातर काम पूरा हो गया है, एक हफ्ते में काम खत्म कर लिया जाएगा.

गीता कॉलोनी को भी सुविधा

बग्गा ने कहा कि इस पुलिया बन जाने से रानी गार्डन के अलावा गीता कॉलोनी के लोगों को भी सुविधा मिलेगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.