नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर 18 स्थित डीएलएफ मॉल में शुक्रवार को अंतिम शो के दौरान गदर 2 सहित अन्य फिल्मों का प्रसारण तकनीकी खराबी की वजह से 40 मिनट के लिए रुक गया. इससे दर्शकों ने सिनेमा हॉल में हंगामा करना शुरू कर दिया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची सेक्टर 20 थाना पुलिस ने दर्शकों के रुपये वापस दिलाकर मामले को शांत कराया.
दरअसल मॉल पहुंची पुलिस ने स्क्रीन फिर से चालू करवाई, लेकिन तकनीकी खराबी के चलते स्क्रीन चालू नहीं हुई. इसके बाद दर्शक हंगामा करते हुए अपने टिकट के रुपये वापस मांगने लगे. इस दौरान मौके पर पहुंचे एडीसीपी शक्ति अवस्थी और एसीपी रजनीश वर्मा ने उन्हें समझाया और टिकट के पैसे वापस दिलाए, जिसके बाद वे शांतिपूर्वक चले गए. करीब एक घंटे तक मौके पर अधिकारी मौजूद रहे. 40 मिनट बाद करीब 20 प्रतिशत दर्शकों ने ही रुककर फिल्म देखी.
यह भी पढ़ें-सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म गदर 2, लोगों ने फिल्म के बारे में कही ये बात
थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक धर्म प्रकाश शुक्ला ने बताया कि इस हंगामे में के बाद से अब एतिहात के रूप में मौके पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात की गई है. साथ ही सिनेमा हॉल प्रबंधन को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं ताकि भविष्य में इस तरह की कोई गड़बड़ी न हो, जिससे शांति व्यवस्था बिगड़े. बता दें कि शुक्रवार 11 अगस्त को सनी देओल की बहुप्रतिक्षित फिल्म रिलीज हुई है, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है.
यह भी पढ़ें-Gadar 2: कमाल आर खान ने 'गदर 2' को बताया सी-ग्रेड फिल्म, 'OMG 2' की तारीफ करने वाले लोगों को कहा 'जिहादी'