ETV Bharat / state

गाजियाबाद: जिस युवती के अपहरण का दर्ज था मुकदमा, वह खुद पहुंच गई थाने, जानें क्या है पूरा मामला - लड़की के अपहरण की बात झूठी निकली

Ghaziabad Police: गाजियाबाद के मोदीनगर में युवती के अपहरण का मामला सामने आया था. अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है. जिस युवती के अपहरण का मुकदमा उसके परिजनों ने लिखवाया था. वह खुद मंगलवार को थाने पहुंच गई.

मोदीनगर
मोदीनगर
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 26, 2023, 6:12 PM IST

ज्ञान प्रकाश राय एसीपी मोदीनगर

नई दिल्ली: गाजियाबाद पुलिस स्टेशन में जिस लड़की के अपहरण की सूचना थी वह खुद ही थाने पहुंच गई. लड़की के परिवार वालों ने बताया था कि उसे एक युवक और उसके साथी अपहरण करके ले गए हैं. जबकि मामला कुछ और ही पाया गया. लड़की जब वापस आई तो बताया कि उसने शादी कर ली है.

दरअसल, मामला मोदीनगर इलाके का है. 24 दिसंबर को मेरठ के परतापुर की रहने वाली महिला ने पुलिस को सूचना दी कि उसकी 18 वर्षीय पुत्री को सेंट्रो कार में चार लोग उठाकर ले गए हैं. इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की. जानकारी के अनुसार, युवती मंगलवार को खुद ही थाने पहुंच गई. उसने अपने बयान भी दर्ज कराए. युवती ने जो बताया उससे पूरा मामला ही बदल गया.

उसने बताया कि वह एक व्यक्ति के साथ अपनी मर्जी से गई थी और उसी से शादी कर ली. युवती ने बताया कि उसे उसके मायके वालों से खतरा है. उसने ये भी बताया कि उसके मायके वालों ने उसे नशे की इंजेक्शन भी दिए थे, मारा पीटा था. इसलिए वह उस लड़के के साथ चली गई थी.

यह पूरा मामला मेरठ से जुड़ा है. बताया जा रहा कि युवती की मां का नशा मुक्ति केंद्र है, जहां पर कुछ समय पहले एक युवक इलाज के लिए आया था. आरोप है कि उसके साथ नशा मुक्ति केंद्र में मारपीट की जाती थी. इसी दौरान युवती की नजदीकियां लड़के के साथ बढ़ गई. इसके बाद उसने युवक से फोन पर बात करनी शुरू की तो युवती की मां ने उसे पकड़ लिया. हालांकि, बाद में दोनों की शादी की बात होने लगी. इस बीच दोनों की शादी की बात जब तय होने लगी तो मोदीनगर के मंदिर में लड़के और उसके परिवार को बुलाया गया.

मगर बाद में युवती की मां ने लड़की की शादी करने से इनकार कर दिया. इसके बाद युवती अपनी मर्जी से उस लड़के के साथ चली गई. यही बयान उसने मंगलवार को पुलिस को दिया है. एसीपी ज्ञान प्रकाश राय का कहना कि युवती की उम्र 18 वर्ष से अधिक है. ऐसे में अपहरण का मामला नहीं बनता है. वह भी तब जब युवती ने अपना बयान दर्ज कर दिया है. मतलब साफ है कि युवती के मायके वालों ने जो मुकदमा दर्ज कराया था वह कथित झूठा मुकदमा था. आगे की जांच पड़ताल की जा रही है. देखना यह होगा कि पुलिस इस मामले में आगे क्या कार्रवाई करती है.

ज्ञान प्रकाश राय एसीपी मोदीनगर

नई दिल्ली: गाजियाबाद पुलिस स्टेशन में जिस लड़की के अपहरण की सूचना थी वह खुद ही थाने पहुंच गई. लड़की के परिवार वालों ने बताया था कि उसे एक युवक और उसके साथी अपहरण करके ले गए हैं. जबकि मामला कुछ और ही पाया गया. लड़की जब वापस आई तो बताया कि उसने शादी कर ली है.

दरअसल, मामला मोदीनगर इलाके का है. 24 दिसंबर को मेरठ के परतापुर की रहने वाली महिला ने पुलिस को सूचना दी कि उसकी 18 वर्षीय पुत्री को सेंट्रो कार में चार लोग उठाकर ले गए हैं. इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की. जानकारी के अनुसार, युवती मंगलवार को खुद ही थाने पहुंच गई. उसने अपने बयान भी दर्ज कराए. युवती ने जो बताया उससे पूरा मामला ही बदल गया.

उसने बताया कि वह एक व्यक्ति के साथ अपनी मर्जी से गई थी और उसी से शादी कर ली. युवती ने बताया कि उसे उसके मायके वालों से खतरा है. उसने ये भी बताया कि उसके मायके वालों ने उसे नशे की इंजेक्शन भी दिए थे, मारा पीटा था. इसलिए वह उस लड़के के साथ चली गई थी.

यह पूरा मामला मेरठ से जुड़ा है. बताया जा रहा कि युवती की मां का नशा मुक्ति केंद्र है, जहां पर कुछ समय पहले एक युवक इलाज के लिए आया था. आरोप है कि उसके साथ नशा मुक्ति केंद्र में मारपीट की जाती थी. इसी दौरान युवती की नजदीकियां लड़के के साथ बढ़ गई. इसके बाद उसने युवक से फोन पर बात करनी शुरू की तो युवती की मां ने उसे पकड़ लिया. हालांकि, बाद में दोनों की शादी की बात होने लगी. इस बीच दोनों की शादी की बात जब तय होने लगी तो मोदीनगर के मंदिर में लड़के और उसके परिवार को बुलाया गया.

मगर बाद में युवती की मां ने लड़की की शादी करने से इनकार कर दिया. इसके बाद युवती अपनी मर्जी से उस लड़के के साथ चली गई. यही बयान उसने मंगलवार को पुलिस को दिया है. एसीपी ज्ञान प्रकाश राय का कहना कि युवती की उम्र 18 वर्ष से अधिक है. ऐसे में अपहरण का मामला नहीं बनता है. वह भी तब जब युवती ने अपना बयान दर्ज कर दिया है. मतलब साफ है कि युवती के मायके वालों ने जो मुकदमा दर्ज कराया था वह कथित झूठा मुकदमा था. आगे की जांच पड़ताल की जा रही है. देखना यह होगा कि पुलिस इस मामले में आगे क्या कार्रवाई करती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.