ETV Bharat / state

स्वामी दयानंद अस्पताल में मनाई गई स्वामी दयानंद सरस्वती की जयंती - स्वामी दयानंद सरस्वती की जयंती

पूर्वी दिल्ली नगर निगम के स्वामी दयानंद अस्पताल में स्वामी दयानंद की जयंती मनाई गई. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुमार अभषेक, उपायुक्त शाहदरा उत्तरी क्षेत्र रहे.

Swami Dayanand Saraswati birth anniversary
Swami Dayanand Saraswati birth anniversary
author img

By

Published : Feb 27, 2022, 2:25 PM IST

नई दिल्ली: कार्यक्रम की शुरुवात मंत्रोचारण से हुई. मुख्य अतिथि ने स्वामी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के उपरांत चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रजनी खेड़वाल द्वारा स्वागत संबोधित किया. जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित क्रियाकलापों पर प्रकाश डालते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ग्लैडबिन त्यागी ने बताया कि पिछले दो सालों से कोविड के कारण वार्षिकोत्सव का आयोजन नहीं हो पाया है. इस वर्ष स्वच्छता को केंद्र बिंदु बनाते हुए एक हफ्ते तक स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया गया, जिसमें मेट्रो वेस्ट व इपका ने सराहनीय योगदान दिया.

अस्पताल में स्वच्छता को प्रोत्साहन देने हेतु पिछले एक महीने में इकट्ठी हुई प्लास्टिक व अन्य अनुपयोगी सामान के बदले IPCA द्वारा वेस्ट से बनी एक बैंच 5100/- रुपये का चेक निगम आयुक्त के नाम, प्लास्टिक के बदले कपड़े के थैले बांटे गए व मेट्रो वेस्ट द्वारा अस्पताल के कूड़े से बनी खाद वितरित की गई. इस अवसर पर उपायुक्त महोदय द्वारा पोस्टर व भाषण प्रतियोगिता की विजेता छात्राओं व स्वच्छता कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाई, किचन, सुरक्षा कर्मियों को पुरुस्कार वितरित किये गए.

ये भी पढ़ें: पूर्वी निगम के स्वामी दयानंद अस्पताल में मनाया जा रहा है स्वच्छता पखवाड़ा

उपायुक्त ने अपने संबोधन में कोविड जैसी विषम स्थितियों में अच्छा कार्य करने के लिए अस्पताल के समस्त स्टाफ की सराहना की व स्वामी दयानंद के आदर्शों का पालन करते हुए मरीजों की सेवा करने का आग्रह किया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: कार्यक्रम की शुरुवात मंत्रोचारण से हुई. मुख्य अतिथि ने स्वामी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के उपरांत चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रजनी खेड़वाल द्वारा स्वागत संबोधित किया. जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित क्रियाकलापों पर प्रकाश डालते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ग्लैडबिन त्यागी ने बताया कि पिछले दो सालों से कोविड के कारण वार्षिकोत्सव का आयोजन नहीं हो पाया है. इस वर्ष स्वच्छता को केंद्र बिंदु बनाते हुए एक हफ्ते तक स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया गया, जिसमें मेट्रो वेस्ट व इपका ने सराहनीय योगदान दिया.

अस्पताल में स्वच्छता को प्रोत्साहन देने हेतु पिछले एक महीने में इकट्ठी हुई प्लास्टिक व अन्य अनुपयोगी सामान के बदले IPCA द्वारा वेस्ट से बनी एक बैंच 5100/- रुपये का चेक निगम आयुक्त के नाम, प्लास्टिक के बदले कपड़े के थैले बांटे गए व मेट्रो वेस्ट द्वारा अस्पताल के कूड़े से बनी खाद वितरित की गई. इस अवसर पर उपायुक्त महोदय द्वारा पोस्टर व भाषण प्रतियोगिता की विजेता छात्राओं व स्वच्छता कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाई, किचन, सुरक्षा कर्मियों को पुरुस्कार वितरित किये गए.

ये भी पढ़ें: पूर्वी निगम के स्वामी दयानंद अस्पताल में मनाया जा रहा है स्वच्छता पखवाड़ा

उपायुक्त ने अपने संबोधन में कोविड जैसी विषम स्थितियों में अच्छा कार्य करने के लिए अस्पताल के समस्त स्टाफ की सराहना की व स्वामी दयानंद के आदर्शों का पालन करते हुए मरीजों की सेवा करने का आग्रह किया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.