ETV Bharat / state

OYO होटल में महिला मित्र के साथ आए युवक की संदिग्ध मौत, दोनों की बीच हुआ था झगड़ा - गाजियाबाद से संदिग्ध मौत का एक और मामला

गाजियाबाद से संदिग्ध मौत का एक और मामला सामने आया है. युवक अपनी प्रेमिका के साथ होटल में आया हुआ था. बताया जा रहा है कि युवक और महिला मित्र के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. इसके बाद होटल के कमरे में युवक की लाश मिली. घटना साहिबाबाद थाने का है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

ncr news
युवक की संदिग्ध मौत
author img

By

Published : Dec 28, 2022, 8:58 AM IST

Updated : Dec 28, 2022, 10:05 AM IST

होटल में युवक की संदिग्ध मौत

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद स्थित होटल में दो दिन के अंदर संदिग्ध मौत का दूसरा मामला सामने आया है. दूसरा मामला मंगलवार शाम का है. 29 वर्ष के एक व्यक्ति की लाश होटल के कमरे में मिली. पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया मामला सुसाइड का लगता है. यह व्यक्ति एक शादीशुदा महिला के साथ ओयो होटल में रुका हुआ था. बताया जा रहा है कि होटल पहुंचने के बाद महिला से युवक का झगड़ा हो गया, जिसके बाद युवक की कमरे में लाश मिली. इससे पहले सोमवार को मुरादनगर के होटल में एक महिला की हत्या कर दी गई थी. होटल के कमरे में महिला के कम उम्र के प्रेमी ने उसका गला दबा दिया था.

ताजा मामला साहिबाबाद थाना क्षेत्र के मोहन नगर इलाके का है. कैलाश नाम का 29 वर्षीय व्यक्ति मंगलवार को यहां के एक होटल में ठहरने आया था. मंगलवार शाम पुलिस को सूचना मिली कि होटल के कमरे में एक लाश है, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. देर रात लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस के मुताबिक युवक की पहचान दिल्ली के मंडोली के रहने वाले कैलाश नाम के युवक के रूप में हुई है, जो बतौर प्लंबर काम करता था. यहां पर वह अपनी महिला मित्र के साथ आया था. महिला मित्र शादीशुदा बताई जा रही है. साथ ही युवक की उम्र से अधिक उम्र की बताई जा रही है. मृतक युवक भी शादीशुदा बताया जा रहा है और दो बच्चों का पिता है.

इससे पहले सोमवार को मुरादनगर के एक होटल में महिला की लाश मिली थी, जिसको उसकी कम उम्र के प्रेमी ने होटल में गला दबाकर मार दिया था. उस मामले में भी महिला शादीशुदा थी और उसके कम उम्र के प्रेमी के बीच झगड़ा हुआ था.

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद में बेखौफ चोरों ने ट्रांसफार्मर पर ही कर दिया हाथ साफ, तलाश में जुटी पुलिस

गाजियाबाद पुलिस के मुताबिक महिला और युवक के बीच झगड़ा हुआ था, जिसके बाद युवक की लाश होटल में मिली. पुलिस ने सभी पहलुओं की जांच शुरू कर दी है. मंगलवार देर रात कमरे पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंची थी, जहां पर सभी सबूत एकत्रित किए गए हैं. पुलिस इस मामले में अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है. युवक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट बुधवार शाम तक आएगी, जिसमें यह साफ हो पाएगा की मौत का कारण क्या रहा. मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. फिलहाल पुलिस युवक के महिला मित्र से पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें : अमिताभ बच्चन के समधी के भाई से 200 करोड़ की ठगी, तीन आरोपी गिरफ्तार

होटल में युवक की संदिग्ध मौत

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद स्थित होटल में दो दिन के अंदर संदिग्ध मौत का दूसरा मामला सामने आया है. दूसरा मामला मंगलवार शाम का है. 29 वर्ष के एक व्यक्ति की लाश होटल के कमरे में मिली. पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया मामला सुसाइड का लगता है. यह व्यक्ति एक शादीशुदा महिला के साथ ओयो होटल में रुका हुआ था. बताया जा रहा है कि होटल पहुंचने के बाद महिला से युवक का झगड़ा हो गया, जिसके बाद युवक की कमरे में लाश मिली. इससे पहले सोमवार को मुरादनगर के होटल में एक महिला की हत्या कर दी गई थी. होटल के कमरे में महिला के कम उम्र के प्रेमी ने उसका गला दबा दिया था.

ताजा मामला साहिबाबाद थाना क्षेत्र के मोहन नगर इलाके का है. कैलाश नाम का 29 वर्षीय व्यक्ति मंगलवार को यहां के एक होटल में ठहरने आया था. मंगलवार शाम पुलिस को सूचना मिली कि होटल के कमरे में एक लाश है, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. देर रात लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस के मुताबिक युवक की पहचान दिल्ली के मंडोली के रहने वाले कैलाश नाम के युवक के रूप में हुई है, जो बतौर प्लंबर काम करता था. यहां पर वह अपनी महिला मित्र के साथ आया था. महिला मित्र शादीशुदा बताई जा रही है. साथ ही युवक की उम्र से अधिक उम्र की बताई जा रही है. मृतक युवक भी शादीशुदा बताया जा रहा है और दो बच्चों का पिता है.

इससे पहले सोमवार को मुरादनगर के एक होटल में महिला की लाश मिली थी, जिसको उसकी कम उम्र के प्रेमी ने होटल में गला दबाकर मार दिया था. उस मामले में भी महिला शादीशुदा थी और उसके कम उम्र के प्रेमी के बीच झगड़ा हुआ था.

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद में बेखौफ चोरों ने ट्रांसफार्मर पर ही कर दिया हाथ साफ, तलाश में जुटी पुलिस

गाजियाबाद पुलिस के मुताबिक महिला और युवक के बीच झगड़ा हुआ था, जिसके बाद युवक की लाश होटल में मिली. पुलिस ने सभी पहलुओं की जांच शुरू कर दी है. मंगलवार देर रात कमरे पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंची थी, जहां पर सभी सबूत एकत्रित किए गए हैं. पुलिस इस मामले में अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है. युवक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट बुधवार शाम तक आएगी, जिसमें यह साफ हो पाएगा की मौत का कारण क्या रहा. मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. फिलहाल पुलिस युवक के महिला मित्र से पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें : अमिताभ बच्चन के समधी के भाई से 200 करोड़ की ठगी, तीन आरोपी गिरफ्तार

Last Updated : Dec 28, 2022, 10:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.