नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार फेस 2 इलाके में निजी चैनल के डिबेट में आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के समर्थक आपस में भिड़ गए. (AAP and BJP Supporters clash with each) इस डिबेट में मयूर विहार फेज 2 वार्ड से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार बिपिन बिहारी सिंह और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार देवेंद्र कुमार भी मौजूद थे. दोनों ने एक दूसरे के समर्थकों पर हमला करने का आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत पांडव नगर थाने में की है.
बिपिन बिहारी सिंह ने बताया कि एक टीवी डिबेट के दौरान उनका बेटा वहां मौजूद था. तभी आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार देवेंद्र कुमार के भाई और रिश्तेदारों ने उसके साथ जमकर मारपीट की, उसे लात घूसों से मारा गया. उन्होंने बीच-बचाव की कोशिश की तो उन पर भी हमला किया गया. देवेंद्र कुमार के लोगों ने उनके समर्थकों के साथ मारपीट की.
ये भी पढ़ें: जेल में मसाज कराते हुए सत्येंद्र जैन का वीडियो वायरल, बीजेपी हमलावर
हमले की सूचना मिलते ही मयूर विहार जिला बीजेपी अध्यक्ष डॉ. विनोद कुमार बछेती भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के गुंडों ने शर्मनाक हरकत की है. उनमें हिम्मत है तो उन्हें चर्चा करनी चाहिए थी, डिबेट में अपनी बातों को रखना चाहिए था. कहा, आम आदमी पार्टी जान चुकी है कि उनकी हार तय है, जिसकी वजह अब वह मारपीट पर उतर आई है.
ये भी पढ़ें: आम आदमी पार्टी आज मसाज पार्टी बन गई है, दाम लगाओ और काम कराओः गौरव भाटिया