नई दिल्ली/नोएडा: उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) में तैनात एक निरीक्षक ने थाना सेक्टर 63 में चीन के रहने वाले दो नागरिकों और एक कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी विदेशी अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं में मंगलवार को मुकदमा दर्ज कराया है. आरोप है कि इन लोगों ने मोबाइल स्क्रैप की आड़ में गलत तरीके से मोबाइल डाटा चीन निर्यात किया और एक्साइज ड्यूटी की भी चोरी की.
यूपी एसटीएफ के एसएसपी कुलदीप नारायण ने बताया कि पूर्व में कुछ चीनी नागरिकों को बिहार और नेपाल बॉर्डर से जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. जांच में पता चला कि ये लोग गौतम बुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा की विभिन्न जगहों पर रहे थे, तथा उनके कुछ साथी एनसीआर में मौजूद हैं. उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच एसटीएफ को सौंपी गई, जिसके बाद इस मामले में जांची की गई.
जांच के दौरान एसटीएफ को इसमें कई महत्वपूर्ण सुराग मिले और कई अन्य लोगों की गिरफ्तारी हुई. इसके बाद ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाने में मुकदमा दर्ज किया गया और करीब 20 लोगों की गिरफ्तारी हुई थी. उसी मामले की जांच करते हुए एसटीएफ ने अब एक नई कंपनी और चीनी नागरिकों की जानकारी होने पर थाना सेक्टर 63 पर मुकदमा दर्ज कराया है.
यह भी पढ़ें- Crime In Delhi: बैंक में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले को पुलिस ने दबोचा
यूपी एसटीएफ के एसएसपी कुलदीप नारायण ने बताया कि इस जांच के दौरान निरीक्षक राकेश कुमार को कुछ सबूत मिले. इसके आधार पर उन्होंने थाना सेक्टर 63 में चीनी नागरिक लीयू रूई, लीयू उवान तथा रोसुन इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी के खिलाफ धारा विदेशीय विषयक अधिनियम सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कराया. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें- Crime In Delhi: स्पेशल सेल ने 50 हजार के इनामी हथियार तस्कर को मध्य प्रदेश से दबोचा, 10 पिस्तौल बरामद