नई दिल्ली/नोएडाः आंध्र प्रदेश से गांजा खरीदकर नोएडा एनसीआर क्षेत्र में बेचने का कारोबार करने वाले दो तस्करों को नोएडा की एसटीएफ यूनिट और थाना सेक्टर 24 पुलिस ने संयुक्त चेकिंग अभियान में गिरफ्तार (two ganja smugglers arrested in noida) किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को थाना क्षेत्र के सेक्टर 54 के पास से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने 13 किलो से अधिक अवैध गांजा बरामद किया है. इनके पास से नगदी और कार भी बरामद की गई है. गिरफ्तार किए गए आरोपी इससे पूर्व भी कई बार जेल जा चुके हैं. इनके अन्य अपराधिक इतिहास के बारे में पूरी जानकारी करने में जुटी हुई है.
एसटीएफ नोएडा और थाना सेक्टर 24 नोएडा पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए आंध्र प्रदेश से गांजा लाकर दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में तस्करी करने वाले आरोपियों मुजफ्फरनगर निवासी बंटी उर्फ रवि शंकर और मेरठ निवासी अमान को सेक्टर 54 टी प्वाइंट से गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्तों के कब्जे से 13.300 किग्रा गांजा, गांजा बेचकर प्राप्त किए गए 1 लाख 10 हजार रूपये नकद और घटना में शामिल स्विफ्ट कार बरामद हुई है.
ये भी पढ़ेंः बांग्लादेश से भारत में हो रही तस्करी, बीएसएफ ने पकड़ा 30 लाख का सोना
घटना के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि पकड़े गए दोनों ही आरोपियों में बंटी शातिर किस्म का आरोपी है, जो गैंगस्टर, हत्या, हत्या के प्रयास, एनडीपीएस सहित कई मामलों में पूर्व में जेल जा चुका है. उसका साथी भी इससे पूर्व कई बार जेल गया है. दोनों के ही अपराधिक इतिहास खंगालने का काम किया जा रहा है.