नई दिल्ली: लंबे समय बाद दिल्ली नगर निगम के स्थायी समिति के चुनाव का नतीजा गुरुवार को निगम की बैठक से पहले घोषित कर दिया गया है. स्थायी समिति के 6 सदस्यों के चुनाव में आम आदमी पार्टी के 3 और भारतीय जनता पार्टी के 3 सदस्यों की जीत हुई है. निगम सचिव ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है.
बता दें कि स्थायी समिति के चुनाव के बाद मेयर शैली ओबरॉय ने एक वोट को अवैध घोषित कर दिया था. अवैध किया गया वोट भाजपा के पक्ष में था. इसको लेकर निगम की बैठक में भाजपा पार्षदों ने जमकर हंगामा किया. हंगामे के बाद मेयर शैली ऑबराय ने स्थायी समिति चुनाव को दुबारा कराने की घोषणा कर दी. इस बात का विरोध जताते हुए मेयर के फैसले को भाजपा पार्षद कमलजीत सहरावत ने कोर्ट में चुनौती दी.
कोर्ट ने भाजपा के पक्ष में फैसला देते हुए पहली ही सुनवाई में मेयर के स्थायी समिति के चुनाव को दुबारा कराने पर रोक लगा दी. उसके बाद कोर्ट ने वोट को वैध माना और मेयर को चुनाव के नतीजे घोषित करने का आदेश सुनाया. कोर्ट के आदेश के बाद शैली ऑबराय ने कहा था कि वह कोर्ट के फैसले का सम्मान करती है और आज चुनाव के नतीजे घोषित कर दिया गया.
AAP और BJP के तीन-तीन सदस्य जीते:
नाम | पार्टी |
मोहम्मद अमिल मलिक | आप |
कमलजीत सहरावत | बीजेपी |
मोहिनी | आप |
रविंदर कौर | आप |
गजेंद्र सिंह दराल | बीजेपी |
पंकज लूथरा | बीजेपी |
ये भी पढ़ें: Wrestlers Protest: खेल मंत्री के हस्तक्षेप के बाद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जांच तेज, 15 जून तक फाइल होगी रिपोर्ट
MCD की सबसे पावरफुल स्टैंडिंग कमेटी: नगर निगम के भीतर स्टैंडिंग कमेटी सबसे ताकतवर संस्था है. यह समिति निगम के रोजमर्रा के कामकाज का प्रबंधन करती है. किसी भी प्रोजेक्ट के लिए वित्तीय मंजूरी स्थायी समिति ही देती है, साथ ही नीतियों को लागू करने की जिम्मेदारी भी स्टैंडिंग कमेटी की होती है.
ये भी पढ़ें: Standing Committee Election: मेयर ने बुलाई बैठक, स्थाई समिति के मुद्दे पर सदन में हो सकता है हंगामा